IPL 2021: फाइनल में धमाकेदार एंट्री दिलाते ही एमएस धोनी ने खोला सबसे बड़ा राज, बताया अपनी 300 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की वजह 1

IPL 2021: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 का पहला क्वालिफायर मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स (DC) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. रोमांचक मैच में सीएसके ने दिल्ली को 4 विकेट से मात दी.

गायकवाड़ की मैच विनिंग पारी

IPL 2021: फाइनल में धमाकेदार एंट्री दिलाते ही एमएस धोनी ने खोला सबसे बड़ा राज, बताया अपनी 300 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की वजह 2

Advertisment
Advertisment

इस मैच की विजेता टीम एमएस धोनी की अगुआई वाली सीएसके आईपीएल 2021 के फाइनल में पहुंच गई. वहीं, हारने वाली टीम दिल्ली कैपिटल्स को अभी भी फाइनल में पहुंचने का मौका है इसके लिए दूसरा क्वालिफायर मुकाबला खेलना पड़ेगा. 173 रन का पीछा करने उतरी सीएसके के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ने एक छोर को संभाले रखा. हालांकि, उन्होंने रॉबिन उथप्पा(63 रन) के साथ दूरे विकेट के लिए अच्छी साझेदारी की. गायकवाड़ ने टीम के लिए सर्वादिक 70 रन बनाए. वहीं, आखिरी ओवर में कप्तान धोनी ने चौका मारकर टीम को जीत दिलाई. उन्होंने महज 6 गेंद में 18 रन बनाए.

पृथ्वी-पंत की धमाकेदार बल्लेबाजी

IPL 2021: फाइनल में धमाकेदार एंट्री दिलाते ही एमएस धोनी ने खोला सबसे बड़ा राज, बताया अपनी 300 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की वजह 3

इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने चेन्नई सुपरकिंग्स को जीत के लिए 173 रनों का टारगेट दिया था. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली ने पांच विकेट विकेट के नुकसान पर 172 रन बनाए. सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने‌ महज 34 बॉल पर 60 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. कप्तान ऋषभ पंत ने नाबाद 51 और शिमरॉन हेटमेयर ने 37 रनों का योगदान दिया. वहीं, सीएसके की तरफ से जोश हेजलवुड ने सबसे ज्यादा दो विकेट चटकाए.

दिल्ली के सामने बैटिंग नहीं थी आसान

IPL 2021: फाइनल में धमाकेदार एंट्री दिलाते ही एमएस धोनी ने खोला सबसे बड़ा राज, बताया अपनी 300 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की वजह 4

Advertisment
Advertisment

आखिरी ओवर में आतिशी बैटिंग करने वाले कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने दिल्ली के बॉलरों की तारीफ भी की. उन्होंने टीम के रणनीति के बारे में भी बात की. धोनी ने कहा,

”यह एक महत्वपूर्ण पारी थी. दिल्ली के पास एक बेहतरीन गेंदबाज़ी आक्रमण है. उन्होंने परिस्थितियों का उपयोग किया, इसलिए यह हमारे लिए आसान नहीं रहने वाला था. हालांकि अंत में यह हमारे पक्ष में ही रहा. मैंने इस टूर्नामेंट में अभी तक कुछ ख़ास नहीं किया था.”

अपनी बैटिंग के बारे में कप्तान धोनी ने कहा,

”मैं नेट्स में अच्छी बल्लेबाज़ी कर रहा था और अपने फ़ॉर्म के बारे में अधिक सोच नहीं रहा था. शार्दुल ने हाल के दिनों में बेहतरीन बल्लेबाज़ी की है, इसलिए उन्हें ऊपर भेजा गया. रॉबिन हमेशा से ऊपर बल्लेबाज़ी को इन्जॉय करते हैं. मोईन अभी भी तीसरे नंबर के विकल्प हैं. हम परिस्थितियों के अनुसार ही तय करेंगे कि उथप्पा या मोईन में कौन ऊपर जाए.”