महेंद्र सिंह धोनी, क्रिकेट इतिहास में एक ऐसा नाम है, जिसके नाम हाल ही के दिनों में कई सारे रिकार्ड जुड़े है, धोनी ने एक कप्तान के साथ एक बल्लेबाज और एक विकेट-कीपर के रूप में कई सारे रिकार्ड अपने नाम दर्ज कराया है, धोनी भारतीय क्रिकेट इतिहास के पहले कप्तान है, जिनके नाम विश्वकप, चैम्पियन ट्राफी और टी-20 विश्वकप जितने का रिकार्ड है.
धोनी वैसे तो काफी कूल माने जाते है, लेकिन वो साथी खिलाड़ियों के साथ उतने ही मजाकिया लहजे में पेश आते है, आज हम धोनी द्वारा स्टंप के पीछे से कही गयी, उन कथनों को सामने ला रहे है, जो स्टंप में लगे माइक में रिकार्ड हो गयी थी. यहाँ पर हम उन कथनों को पिक्चर के रूप में प्रदर्शित कर रहे है:
1.धोनी ने सर जडेजा से चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलते हुए गुस्से में बोला था, “एक बार बोला है न, बार-बार नहीं बोलूँग, लेग में गेंद फेकना है, तो लेग में फेकना है.” क्यूंकि जडेजा गेल को बार-बार आफ में गेंद डाल रहे थे. जबकि धोनी उन्हें लेग में फेकने को बोल रहे थे.
स्टंप के पीछे से धोनी द्वारा कही गयी 10 दिलचस्प बाते 1
2.श्रीशंत को धोनी जहाँ फील्डिंग के लिए खड़ा किये थे. वो वहाँ से बार-बार हट जा रहे थे, तब धोनी ने श्रीशंत से मजकिये लहजे में कहा था “तेरी गर्लफ्रेंड वहाँ नहीं है, यहाँ आ जा.”

स्टंप के पीछे से धोनी द्वारा कही गयी 10 दिलचस्प बाते 2
3.भारत और ऑस्ट्रेलिया के बिच 2013 में तीसरे टेस्ट मैच में जब क्लार्क बल्लेबाजी के लिए आये तो, धोनी ने अपने गेंदबाज को सचेत करते हुए कहा “पहली गेंद थोड़ी तेज डालना येर पहली ही गेंद पर आगे बढ़ेगा”

Advertisment
Advertisment

स्टंप के पीछे से धोनी द्वारा कही गयी 10 दिलचस्प बाते 3
4.ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक मैच में जब सभी खिलाड़ी सुस्त नजर आ रहे थे, तो धोनी ने हंसते हुए कहा था “सोने का टाइम मिलेगा.”

स्टंप के पीछे से धोनी द्वारा कही गयी 10 दिलचस्प बाते 4
5.एक मैच में जब उथप्पा गेंद फेकने में थोड़ा ज्यादा ही समय ले रहे थे तो, धोनी ने उथप्पा से नराज होते हुए कहा था “पहले गेंद फेंक ले गर्लफ्रेंड से रात में बात कर लेना.”

स्टंप के पीछे से धोनी द्वारा कही गयी 10 दिलचस्प बाते 5
6.धोनी का इंग्लैंड के बल्लेबाज इयान बेल से काफी अच्छा सम्बन्ध है, और वो उन्हें घंटी कह कर बुलाते है, भारत और इंग्लैंड के बिच में जब बेल बल्लेबाजी के लिए आये तो धोनी ने कहा, “घंटी बजा दे इसकी, लंच के पहले इसको लेकर जायेंगे.”

स्टंप के पीछे से धोनी द्वारा कही गयी 10 दिलचस्प बाते 6
7.धोनी ने पुजारा को स्लिप में लगा रखा था, और जडेजा को ऑफ में गेंद डालने को कहा लेकिन फिर भी वो लेग में ही बाल कर रहे थे, तब धोनी जडेजा पर गुस्सा होते हुए बोले “जद्दू थोडा ऑफ में खेला, उधर पुजारा को ताली बजाने के लिए नहीं रखा है.”

Advertisment
Advertisment

स्टंप के पीछे से धोनी द्वारा कही गयी 10 दिलचस्प बाते 7
8.टी-20 मैच के दौरान अपने तेज गेंदबाज को धोनी ने धीरे गेंद डालने को कहा जिससे वो मिस कर जाये, धोनी ने इसे कुछ इस अंदाज में कहा “अबे थोड़ा धीरे खिला, एक छक्का खा के तो दिखा.”

स्टंप के पीछे से धोनी द्वारा कही गयी 10 दिलचस्प बाते 8
9.एक टेस्ट मैच के दौरान धोनी ने अश्विन से रिवर्स गेंद फेकने के लिए कहा, इसके लिए उन्होंने एक टी.वी. सिरियल का नाम “तारक मेहता का उल्टा चश्मा” को लेते हुए कुछ इस तरह रिवर्स गेंद फेकने को कहा “इसको तारक मेहता डाल”

स्टंप के पीछे से धोनी द्वारा कही गयी 10 दिलचस्प बाते 9
10.वनडे मैच के दौरान इशांत का हौसलाअफजाई करते हुए धोनी ने कहा “अगर चौक्का गया तो मेरी जिम्मेदारी टू बिंदास होकर बाल डाल, तुझे अगर एक फिल्डर और चाहिए तो मै बुला लूँगा, मुझे कोई प्रोब्लम नहीं है.”

स्टंप के पीछे से धोनी द्वारा कही गयी 10 दिलचस्प बाते 10

Sportzwiki संपादक

sportzwiki हिंदी सभी प्रकार के स्पोर्ट्स की सभी खबरे सबसे पहले पाठकों तक पहुँचाने के...