मुझसे गेंदबाज़ी कराने का विचार धोनी का : केदार जाधव 1

लगभग 45 दिन हो चुके हैं न्यूजीलैंड की टीम को भारत के दौरे पर. टेस्ट सीरीज में मिली करारी हार के बाद अब कीवी टीम एकदिवसीय फॉर्मेट में बढ़िया प्रदर्शन कर रही हैं. वनडे श्रृंखला में अभी तक चार मैच खेले जा चुके है जिसमें दो मुकाबले मेजबान टीम ने जीते है जबकि दो ही मेहमान टीम ने. सीरीज का अंतिम  मुकाबला शनिवार को विशाखापत्तनम के मैदान पर खेला जायेगा. जहा दोनों टीमों की निगाहे अंतिम मैच जीतकर एकदिवसीय श्रृंखला जीतने पर रहेगी.

वनडे सीरीज में भारत का प्रदर्शन अभी तक मिला जुला ही रहा हैं. टीम अभी तक युवा खिलाड़ियों के साथ तालमेल नहीं बैठा पायी है. पर फिर भी टीम के पास शनिवार को वनडे श्रृंखला जीतने का एक बेहतर मौक़ा रहेगे.

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़े : सीरीज से पहले भारतीय टीम के लिए आई बड़ी खबर

वनडे टीम के कप्तान महंद्र सिंह धोनी क्रिकेट के मैदान पर हमेशा ही कुछ ना कुछ नया प्रयोग करने के लिए जाने जाते है. इस सीरीज में भी उन्होंने कुछ ऐसा ही कर दिखाया केदार जाधव से बोलिंग कराकर. 31 वर्षीय केदार जाधव ने अभी तक टीम के लिए बढ़िया ऑफ स्पिन गेंदबाजी की है. जाधव अभी तक वनडे श्रृंखला में 6 विकेट ले चुके हैं, और सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले चौथे गेंदबाज है.

धोनी ने अभी तक सीरीज के सभी मुकाबलों में केदार जाधव से बोलिंग कराई है और जाधव ने भी अपने कप्तान के फैसलों को हमेशा सही साबित किया हैं.

पांचवे एकदिवसीय से पहले महाराष्ट्र के बल्लेबाज केदार जाधव ने कहा, कि

Advertisment
Advertisment

”मेरी गेंदबाजी के पीछे मेरे कप्तान और कोच का दिमाग हैं. यह धोनी का ही आईडिया था, कि मैं टीम के लिए बोलिंग करू. मैं अपनी वेरिएशन और पेस से हर एक बल्लेबाज के खिलाफ गेंदबाजी कर रहा हूँ, जिसके कारण बल्लेबाज परेशान हो रहे है. मैंने टीम के लिए अभी तक बेहतर प्रदर्शन किया है और मेरी गिनती टीम में एक बल्लेबाज के तौर पर होती है, टीम के बाकी गेंदबाज भी अभी तक बढ़िया गेंदबाज़ी कर रहे है.”

मौजुदा श्रृंखला में अभी तक केदार जाधव बल्ले से बुरी तरह फेल रहे है वो ही नहीं मनीष पांडे भी टीम के लिए अभी तक स्कोर करने में विफल रहे है. पर फिर भी इन दोनों को मौके मिलते जा रहे है और शायद यह इन दोनों के लिए आख़िरी मौका हो सकता है.

इस पर जाधव का कहना है, कि

”यक़ीनन मैं अभी तक मिले मौके का पूरा फायदा नही उठा पाया हूँ, ख़ासकर के पिछले मुकाबले में. पर अभी भी मेरे और मनीष के पास एक और मौका है. कल हम दोनों ही मौके का फायदा उठाना चाहेगे. अभी तक जो गलतियाँ हम दोनों से हुई है उससे हमने बहुत कुछ सीखा हैं. पर यह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट है यह पर आपको हमेशा ही टीम के लिए और जरुरत के हिसाब से खेलना पड़ता है.

यह भी पढ़े : मोहाली वनडे : धोनी ने स्टंप के पीछे एक बार फिर किया कमाल

27 वर्षीय विराट कोहली की बढ़िया बल्लेबाज़ी को देखते हुए केदार जाधव ने कहा, कि

”कोहली एक ग्रेट प्लेयर है. वह निचले क्रम के बल्लेबाजों के लिए खेल को बेहद ही आसान बना देते हैं. पर यह बिलकुल गलत है कि हम सब विराट पर निर्भर है. हमारे पास और भी बढ़िया खिलाड़ी है जो मिले मौके पर बेहतर प्रदर्शन करने को बेताब हमेशा रहते है.”

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.