महेंद्र सिंह धोनी को सिद्धार्थ कौल ने बताया क्रिकेट का इनसाइक्लोपीडिया 1

महेंद्र सिंह धोनी क्रिकेट के उन खिलाड़ियों में शामिल हैं, जो अपनी योजना और प्रदर्शन से क्रिकेट के मैच का रुख बदल देते हैं. क्रिकेट में अपनी महानता साबित करते हुए उन्होंने भारत को विश्वचैंपियन बनाया. वहीं अब वह यूएई में जारी एशिया कप में एक सबसे अनुभवी खिलाड़ी के तौर पर खेल रहे हैं.

धोनी हैं इनसाइक्लोपीडिया 

Advertisment
Advertisment

महेंद्र सिंह धोनी को सिद्धार्थ कौल ने बताया क्रिकेट का इनसाइक्लोपीडिया 2

भारतीय बल्लेबाजों को नेट्स पर गेंदबाजी कराने के लिए दुबई भेजे गए तेज गेंदबाज सिद्धार्थ कौल को अब भारतीय टीम में चुन लिया गया है. उन्हें चोटिल शार्दुल ठाकुर की जगह टीम में शामिल किया गया. दुबई में सिद्धार्थ कौल ने महेंद्र सिंह धोनी और कप्तान रोहित शर्मा को नेट्स पर गेंदबाजी की. सिद्धार्थ के लिए ये काफी अच्छा अनुभव रहा.

कौल अपनी गेंदबाजी स्पीड पर मेहनत कर रहे हैं. उन्होंने प्रैक्टिस में गेंदबाजी के दौरान काफी कुछ सीखा. इसी बीच कौल ने महेंद्र सिंह धोनी को क्रिकेट का इनसाइक्लोपीडिया बताया है.

कौल ने कहा ”धोनी क्रिकेट के इनसाइक्लोपीडिया हैं. मैं नेट्स पर गेंदबाजी के दौरान सिर्फ उनके दिए टिप्स को फॉलो कर रहा था.”

Advertisment
Advertisment

सिद्धार्थ कौल ने नेट प्रैक्टिस में धोनी से मिले टिप्स के लिए उन्हें धन्यवाद बोला है. साथ ही कौल ने बताया कि उन्हें एशिया कप से सिर्फ चार दिनों में ही वापस आकर राज्य सरकार को रिपोर्ट करना था.

महेंद्र सिंह धोनी को सिद्धार्थ कौल ने बताया क्रिकेट का इनसाइक्लोपीडिया 3

टीम में शामिल किए जाने के बाद संभावना है कि कौल को प्लेइंग इलेवन में भी जगह मिल जाए. कौल ने भारत के लिए अभी तक 2 वनडे और 2 टी-20 मैच खेले हैं. आईपीएल में वह अपनी गेंदबाजी से काफी प्रभावित कर चुके हैं.

वहीं फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सिद्धार्थ ने 52 मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 3.01 की इकॉनमी से 182 विकेट लिए. वनडे क्रिकेट में कौल ने अपना डेब्यू दो महीने पहले इंग्लैंड के खिलाफ किया था. हालांकि वह इन दो मैचों के दौरान एक भी विकेट लेने में कामयाब नहीं हो पाए.