मुंबई। टीम इंडिया के सीमित ओवरों के कप्‍तान महेंद्र सिंह धोनी इन दिनों काफी खुश हैं। धोनी की खुशी की वजह टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाज आर अश्विन के फॉर्म में वापस आने की है।

टी-20 और वनडे मैचों के कप्‍तान महेंद्र सिंह धोनी ने अश्विन की काफी तारीफ की। ऑस्‍ट्रेलिया दौरे पर रवाना होने से पहले धोनी ने कहा कि मुझे बेहद खुशी है कि टीम इंडिया के स्पिनर आर अश्विन फॉर्म में वापस लौट आए हैं। उन्‍होंने कहा, ‘अश्विन समझदार क्रिकेटर है. बीते दिनों उनके प्रदर्शन में गिरावट आई थी और काफी चीजें करने की कोशिश करने के लिए आलोचना भी हो रही थी लेकिन अब जब वे फॉर्म में वापस आ गए हैं तो यह टीम के लिए शुभ संकेत हैं

Advertisment
Advertisment

महेंद्र सिंह धोनी के अनुसार, अश्विन टीम इंडिया के शीर्ष स्पिन गेंदबाज हैं और उनका फॉर्म में आना बहुत अच्‍छा है। इसके अलावा टीम इंडिया के ऑल राउंडर रवींद्र जडेजा की भी वापसी हुई है। उन्‍होंने भी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अच्‍छा प्रदर्शन किया था। ऐसे में टीम के लिए यह बेहतर संकेत ही है।

धोनी ने कहा कि एशिया के बाहर की पिचों पर चूंकि एक ही स्पिन गेंदबाज खिलाया जा सकता है इसलिए एक स्‍थान के लिए तीन स्पिन ऑलराउंडरों अश्विन, अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा के बीच में कड़ा मुकाबला होगा।

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्‍मद शमी पर बात करते हुए धोनी ने उनकी वापसी का स्‍वागत भी किया है। मालूम हो कि घुटने के आपरेशन के बाद लंबी रिहैबिलिटेशन प्रक्रिया से गुजरकर वापस आए हैं।

 

Advertisment
Advertisment

भारत में कुछ दिनों बाद टी-20 विश्‍व कप खेला जाना है। ऐसे में महेंद्र सिंह धोनी ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले टी-20 सीरीज से काफी खुश हैं। इसके अलावा महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि गुरकीरत सिंह मान या मनीष पांडे वनडे में खेलेंगे.

बताते चलें कि रवाना होने से पहले धोनी ने पिछले साल ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में हुए विश्व कप में भारत के अच्छे प्रदर्शन को भी याद किया। उन्होंने कहा, ‘पिछली बार जब हम ऑस्ट्रेलिया में थे तो विश्व कप में सेमीफाइनल के अलावा बाकी टूर्नामेंट में हमारी टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया था. ऐसे में इस बार भी अच्‍छे प्रदर्शन की ही उम्‍मीद है।’

Sportzwiki संपादक

sportzwiki हिंदी सभी प्रकार के स्पोर्ट्स की सभी खबरे सबसे पहले पाठकों तक पहुँचाने के...