खुशखबरी: धोनी ने शुरू की सन्यास की तैयारी, शुरू की अपनी नई पारी 1

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को लेकर क्रिकेट का बाजार आज कल बहुत ही ज्यादा गर्म हैं, लेकिन शायद इन सभी बातों से हमारे कूल मिजाज एमएस धोनी को बिलकुल भी कोई फर्क नहीं पड़ता. दुबई में रहने वाले महेंद्र सिंह धोनी के फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी यह आ रही हैं, कि आज रविवार {12 नवम्बर} को एमएस धोनी ने दुबई में अपनी पहली ग्लोबल क्रिकेट अकेडमी लॉन्च कर दी हैं.

आप सभी की जानकारी के लिए बता दे, कि महेंद्र सिंह धोनी ने दुबई पैसेफिक स्पोर्ट्स क्लब और आरका स्पोर्ट्स क्लब के साथ मिलकर इस क्रिकेट अकेडमी की शुरुआत की हैं.

Advertisment
Advertisment

भारत से जायेंग ट्रेनिंग देने 

खुशखबरी: धोनी ने शुरू की सन्यास की तैयारी, शुरू की अपनी नई पारी 2

आप सभी की जानकारी के लिए बता दे, कि महेंद्र सिंह धोनी समय मिलने पर भारत से आकर यह के युवाओ को ट्रेनिंग देगे. दुबई में लॉन्च की गयी, इस अकेडमी का नाम महेंद्र सिंह के नाम {एमएस धोनी अकेडमी} पर रखा गया हैं. लॉन्चिंग के मौके पर धोनी काफी खुश दिखाई दिए. धोनी इस मौके पर बात करते हुए कहा, कि

मैं इस अकेडमी का हिस्सा बनकर काफी खुश हूँ और मैं इसी सफल बनाने की हर संभव कोशिश करता रहूँगा. यह मेरा एक बड़ा सपना था, कि मैं हर मुमकिन तरीके से इस खेल में अपना योगदान दे सकू. इस दिशा में मेरा यह पहला कदम हैं. छात्रों का उत्साह इसे भुत ही आगे ले जायेंगा.”

Advertisment
Advertisment

सभी हुए खुश 

खुशखबरी: धोनी ने शुरू की सन्यास की तैयारी, शुरू की अपनी नई पारी 3

इस खास मौके पर पैसेफिक स्पोर्ट्स क्लब के मुखिया परवेज खान ने अपना बयान देते हुए कहा, कि ”मैं और हमारी कंपनी धोनी जैसे सम्मानित खिलाड़ी के साथ जुड़कर खुद पर काफी गर्व महसूस कर रही हैं. 

वही आरका स्पोर्ट्स क्लब के मालिक ने अपने बयान में धोनी की तारीफ करते हुए कहा, कि ”मैं धोनी को बचपन से जानता हूँ. उसका उत्साह और जोश देखते ही बनता हैं, वाकई में कमाल का बंदा हैं. माही में अपना काफी समय इस प्रोजेक्ट में लगाया हैं. आज धोनी का सपना सच होने जा रहा हैं.”

हर सुविधा हैं उपलब्ध 

खुशखबरी: धोनी ने शुरू की सन्यास की तैयारी, शुरू की अपनी नई पारी 4

महेंद्र सिंह धोनी अकेडमी के हर वो सुविधा उपलब्ध हैं, जो युवाओ को ट्रेनिंग दिलाने में मददगार सिद्ध होगी. अकेडमी में बढ़िया बॉलिंग मशीन और स्पोर्ट्स एनालिसिस जैसी सुविधाएँ भी उपलब्ध हैं. खास बात यह हैं, कि इस अकेडमी में तीन सीमेंटेड और मैटेड पिच बनाई गयी हैं.

छात्रों की सुविधा के लिए नेट्स का पूरा इंतजाम किया गया हैं. यहाँ पर शारीरिक फिटनेस के साथ मानसिक फिटनेस पर भी ध्यान दिया जायेंगा.

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.