रांची की पिच देख कर परेशान नज़र आए कप्तान धोनी. 1

मोहाली वनडे में धोनी ने बल्लेबाज़ी क्रम में खुद ऊपर आकर एक शानदार पारी खेली और विराट कोहली के साथ मिलकर एक शानदार साझेदारी कर टीम को पांच मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त दिलाई.

धोनी की बल्लेबाज़ी देखकर सभी को पुराने वाले धोनी की याद आ गयी थी, धोनी ने जैसे अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर की शुरुआत की थी ठीक उसी तरह धोनी ने पारी की शुरुआत में ही बड़े शॉट्स लगाना शुरू कर दिया और न्यूज़ीलैण्ड के गेंदबाजों पर दबाव डाला.

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़े : दिग्गज क्रिकेटर की गर्लफ्रेंड सेक्स रैकेट के मामले में गिरफ्तार

धोनी ने अपनी इस पारी के दौरान कई रिकार्ड्स तोड़े, उन्होंने भारत की ओर से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया और साथ ही वह 9000 रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बन गए.

टीम इंडिया को अगला मैच माही के घर रांची में ही खेलना है, और धोनी चाहेंगे, कि वो दर्शकों का एक बड़ी पारी से मनोरंजन कर सके. धोनी पिछले वनडे में 80 रन बनाकर आउट हो गए थे लेकिन उस पारी को देखकर ऐसा लगा, कि धोनी ने अपनी खोई हुई लय हासिल कर ली है.

कप्तान जैसे ही रांची के मैदान पर अभ्यास के लिए पहुचे, तो पिच के रंग को देखकर वह काफी नाखुश नज़र आये और उन्हें काफी लम्बे समय तक पिच क्यूरेटर से बातचीत करते हुए देखा गया. जिसके बाद टीम के मुख्य कोच अनिल कुंबले धोनी से बातचीत करते हुए दिखे.

Advertisment
Advertisment

कल रांची में सीरीज का चौथा मुकाबला खेला जाना है और भारत फ़िलहाल सीरीज में 2-1 से आगे है और चाहेगी, कि आख़िरी वनडे से पहले ही सीरीज अपने नाम करे और आख़िरी वनडे में नए चेहरों को टीम में मौका मिल सके.

यह भी पढ़े : रांची में अपने घर पर इस टीम के साथ उतरेंगे कप्तान महेंद्र सिंह धोनी

टीम इंडिया में आख़िरी दो वनडे के लिए कोई बदलाव नहीं किया गया है, केवल सुरेश रैना को अनफिट होने के कारण 15 सदस्यों के दल से बाहर कर दिया गया है.

 

Ajay Pal Singh

सभी खेलों में दिलचस्पी है लेकिन सबसे पसंदीदा खेल क्रिकेट, पसंदीदा खिलाड़ी विराट...