RECORD: विराट और रोहित को पछाड़ धोनी बने नम्बर 1, इस मामले में आस-पास भी नहीं है विराट-रोहित 1

आईपीएल का 11वां सीजन काफी मजेदार और दिलचस्प अंदाज में चल रहा है और क्रिकेट प्रेमी इसका खूब लुत्फ़ उठा रहे हैं. तो वहीं एमएस धोनी भी एक अलग ही फॉर्म में नजर आ रहे हैं और उनके आगे सभी गेंदबाज नतमस्तक होते दिखाई दे रहे हैं.

जी हां, धोनी जिनको आईपीएल शुरू होने से पहले काफी आलोचना का सामना करना पड़ रहा था, वहीं अब अपनी तूफानी पारी से हर किसी का दिल जीत रहे हैं और बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किये.

Advertisment
Advertisment

साथ ही धोनी ने एक बार फिर खुद को साबित कर दिया है और वह आईपीएल के नंबर वन खिलाड़ी बन गए हैं. जी हां एमएस धोनी ने कप्तान कोहली और हिटमैन रोहित शर्मा दोनों को पछाड़ दिया है और वह नंबर 1 पर आ गए हैं.

MS Dhoni make a ubeatable Record, Leave kohli and rohit so far

एमएस धोनी क्रिकेट जगत का एक ऐसा नाम है, जिसके करोड़ों चाहने वाले हैं और वह आज भी उनको मैदान में देखकर गदगद हो उठते हैं. ऐसे में आईपीएल से पहले जहां धोनी की हर कोई आलोचना कर रहा था और उनके फॉर्म को लेकर तरह-तरह की बातें करता नजर आ रहे था.

अब वही लोग आईपीएल में उनकी धमाकेदार पारियों को देखकर उनकी तारीफें करने से नहीं थक रहे हैं. तो वहीं अब धोनी की धमाकेदार पारियों ने उनको आईपीएल सीजन 11 यानी 2018 का सबसे बड़ा खिलाड़ी बना दिया है.

Advertisment
Advertisment

MS Dhoni make a ubeatable Record, Leave kohli and rohit so far

जी हां एमएस धोनी ने विराट कोहली और रोहित शर्मा को पछाड़ते हुए आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया और इसके साथ ही वह नंबर 1 बन गए हैं. धोनी ने यह रिकॉर्ड डेथ ओवर्स में बनाया है जिसमे उनके नाम सबसे अधिक 108 रन हैं. बता दें कि, यह रिकॉर्ड चेज करने में बने हैं और इस मामले में धोनी पहले स्थान पर हैं.

तो वहीं, दूसरे स्थान पर ड्वेन ब्रावो हैं, जिनके नाम 84 रन हैं. ड्वेन ब्रावो ने डेथ ओवर में धोनी के बाद दूसरे स्थान पर हैं. इसके साथ दिनेश कार्तिक भी 84 रनों के साथ तीसरे स्थान पर हैं. मनदीप सिंह और युसूफ पठान 59 रन के साथ 4 और 5 नंबर पर हैं.