मनीष पांडेय ने की धोनी और ब्रेडमैन जैसे दिग्गजों की बराबरी, बना डाला ये विश्व रिकॉर्ड 1

भारतीय क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड के बीच चौथा टी20 मैच वेलिंगटन में खेला गया. इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर बुरी तरह फ्लॉप हो गया. मगर इसके बाद मध्य क्रम के विस्फोटक बल्लेबाज मनीष पांडे की 50 रनों की मैच्योर पारी की मदद से भारत ने किवी टीम को 165 रनों का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया.

मनीष पांडे की मौजूदगी में भारत लगातार जीत रहा T20I मैच

मनीष पांडे

Advertisment
Advertisment

किवी टीम के खिलाफ खेले गए चौथे टी20 मैच में भले ही तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर को ‘मैन ऑफ द मैच’ का खिताब मिला. मगर इस मैच में टॉप ऑर्डर के जल्दी आउट होने पर मनीष पांडे ने समझदारी भरी पारी खेली. पांडे ने 36 गेंदों पर 50 रन की पारी खेलकर भारत को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई.

मध्य क्रम के बल्लेबाज मनीष पांडे को अक्सर टीम में रखा जाता है. मगर प्लेइंग इलेवन में कम ही मौके मिलते हैं. हालांकि जब भी मनीष को प्लेइंग इलेवन में मौका मिलता है, वह अपनी काबीलियत साबित करते हैं.

आपको बता दें, मनीष पांडे पिछले 18 T20I मैचों की भारत की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा रहे हैं और तब से भारत ने भारतीय क्रिकेट टीम एक भी मैच नहीं हारी है. आखिरी बार भारत ने मनीष पांडे के प्लेइंग इलेवन में रहते हुए 2018 में श्रीलंका के खिलाफ निहादास ट्रॉफी का मैच गंवाया था.

मनीष पांडे ने की एमएस धोनी और ब्रेडमैन की बराबरी

मनीष पांडे

Advertisment
Advertisment

मध्य क्रम के बल्लेबाज मनीष पांडे को आउट करना मुश्किल है. वास्तव में, 30 वर्षीय अपनी पिछली छह T20 पारियों में आउट नहीं हुए हैं. उन 6 पारियों में मनीष पांडे ने 2 अर्धशतकों की मदद से कुल 172 रन बनाए हैं. जब T20I अंतरराष्ट्रीय मैचों की बात आती है, तो पांडे ने अपनी अंतिम छह पारियों में बिना आउट हुए 133 रन अपने नाम किए हैं.

मनीष पांडे से पहले भारतीय पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ही वह खिलाड़ी थे जिन्होंने नंबर-6 या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए भारत के लिए T20I में अर्धशतकीय पारी खेली थी. आपको बता दें, धोनी ने 2018 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपने नाबाद 52 रनों के साथ ऐसा किया था और अब मनीष उनके बाद ऐसा करने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं.