धोनी

महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स में कोरोना वायरस के मामले मिले हैं। तेज गेंदबाज दीपक चाहर व ऋतुराज गायकवाड़ सहित कुल 13 सीएसके सदस्यों कोविड पॉजिटिव पाए गए। जिसके बाद सीएसके में उथल-पुथल शुरु हो गई और टीम को वापस क्वारेंटीन में भेज दिया गया है। अब टीम के मालिक एन श्रीनिवासन ने बताया है कि धोनी ने खिलाड़ियों से कोरोना को लेकर बात की है।

धोनी ने दिया है आश्वासन

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने फ्रेंचाइजी को अब तक 3 खिताबी जीत तो दिलाई ही है। मगर अब जबकि सीएसके कोरोना की परेशानियों से जूंझ रही है, तब भी वह टीम के साथ मजबूती से खड़े हुए हैं। अब टीम के मालिक एन श्रीनिवासन ने आउटलेट से बात करते हुए कहा,

Advertisment
Advertisment

 “मैंने एमएस धोनी से बात की और उन्होंने मुझे आश्वासन दिया है कि यदि संख्या बढ़ती है, तो भी चिंता की कोई बात नहीं है। उन्होंने जूम कॉल के माध्यम से खिलाड़ियों से बात की और उन्हें सुरक्षित रहने के लिए कहा। आप वास्तव में नहीं जानते कि किसके द्वारा कोविड आया है। मुझे एक मजबूत कप्तान मिला है। वह टीम में सभी को बहुत आत्मविश्वास दे रहा है।”

सर चढ़ जाती है सफलता

चेन्नई सुपर किंग्स के उपकप्तान सुरेश रैना ने आईपीएल 2020 से नाम वापस ले लिया और भारत लौट आए। इसके बाद आ रही रिपोर्ट्स के बाद खुद श्रीनिवासन ने भी रैना के भारत लौटने के कारण पर बात करते हुए कहा,

‘रैना के यूं अचानक टीम का साथ छोड़ने से धक्का लगा है, लेकिन कप्तान धोनी ने स्थिति को संभाल लिया है। क्रिकेटर पुराने दिनों के तुनक मिजाज अभिनेता की तरह होते हैं। चेन्नै सुपर किंग्स परिवार की तरह है और सभी वरिष्ठ खिलाड़ी साथ रहना सीख चुके हैं।’

19 सितंबर को खेल पाएगी सीएसके?

धोनी

महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के 13 सदस्यों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद फिर क्वारेंटीन कर दिया गया है। अब खबरों की मानें तो 6 सितंबर तक सीएसके के सभी सदस्य होटल में अपने-अपने कमरों में क्वारेंटीन रहेंगे और फिर टेस्ट में  नेगेटिव आने के बाद ही वह मैदान पर उतर सकेंगे।

अब ऐसे में 19 सितंबर पिछले साल की फाइनलिस्ट टीमों मुंबई इंडियंस व चेन्नई सुपर किंग्स के बीच पहले मैच खेले जाने पर संदेह हो रहा है। क्योंकि एक तरफ जहां, सभी टीमें प्रैक्टिस के लिए मैदान पर उतर चुकी हैं, वहीं सीएसके को अभी क्वारेंटीन में रहना है। परिणामस्वरूप टीम का पहले मैच में खेलना मुश्किल नजर आ रहा है।

Advertisment
Advertisment