ms dhoni not get place in Wisden picks India's All-Time T20I XI Men's

टी20 विश्व कप 2022 की शुरुआत होने में अब एक हफ्ते से भी कम का समय रह गया है और उससे पहले विजडन की तरफ से भारत की सर्वकालिक T20I प्लेइंग 11 का चुनाव किया गया है। इस प्लेइंग 11 में वर्तमान समय के खिलाड़ी तो है ही साथ ही साथ कुछ पूर्व खिलाड़ियों को भी इसमें शामिल किया गया है।

हैरानी की बात यह है कि इसमें टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) को जगह नहीं दी गई है जबकि विजडन की टीम में युवी, रैना और सहवाग जगह बनाने में सफल हुए हैं।

Advertisment
Advertisment

टॉप 3 में इन खिलाड़ियों ने बनाई जगह

Wisden picks India's All-Time T20I XI Men's

विजडन की र्वकालिक T20I प्लेइंग 11 के टॉप 3 में टीम इंडिया के वर्तमान कप्तान रोहित शर्मा, पूर्व कप्तान विराट कोहली और भारत के मिस्टर 360 सूर्यकुमार यादव हैं। रोहित टी20 इतिहास के सबसे सफल ओपनर हैं जबकि कोहली अपनी पीढ़ी के सबसे महान सफेद गेंद वाले बल्लेबाजों में से एक हैं।

वहीं, सूर्यकुमार यादव ने जो पिछले डेढ़ साल में भारत के लिए टी20 फॉर्मेट में रन बनाए हैं, उसकी बदौलत वो इस सूची में आठवें स्थान पर है। टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में रोहित शर्मा भारत के लिए 3681 रन, विराट कोहली 3701 रन और सूर्यकुमार यादव 1045 रन बना चुके हैं।

नंबर 4 और 6 है चौंकाने वाला नाम

 Suresh Raina & Yuvraj Singh Wisden picks India's All-Time T20I XI Men's

Advertisment
Advertisment

नंबर 4 पर जजिस खिलाड़ी को जगह मिली है, वो बेहद ही चौंकाने वाला नाम है। इस स्थान पर भारत के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी युवराज सिंह को जगह मिली है जिन्होंने मध्यक्रम में बल्लेबाजी करते हुए, विरोधी टीम की जमकर खबर ली। वहीं, नंबर 6 पर सुरेश रैना का नाम शामिल है और ये नाम भी हैरान करने वाला है।

रैना एक ऐसे बल्लेबाज थे, जो शीर्ष चार में भी खेल सकते थे और मैच को फिनिश करने के लिए भी जाने जाते थे। वहीं, नंबर 5 पर विजडन ने हार्दिक पांड्या को रखा है जो वर्तमान समय में भारत के बेहतरीन हरफनमौला खिलाड़ियों की लिस्ट में शुमार हैं। युवी ने टी20 में भारत के लिए 1177 रन और रैना ने 1605रन बनाए जबकि हार्दिक अब तक 956 रन बना चुके हैं।

नंबर 11 और 12 को लेकर विजडन ने दिया सरप्राइज

virender sehwag & Ashish nehra Wisden picks India's All-Time T20I XI Men's

गौरतलब है कि विजडन ने नंबर 11 और 12 पर भी पूर्व खिलाड़ियों को शामिल किया है और ये नाम चौंकाने वाले हैं। नंबर 11 पर पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा को रखा गया है जबकि नंबर 12 पर पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग को शामिल किया गया है। नेहरा एक अंडररेटेड T20I गेंदबाज थे। वो इस प्रारूप में भारत के चौथे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं।

वहीं, सहवाग अपने समय के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक थे, जिन्होंने अपनी ट्रेडमार्क आक्रामक शैली को ऐसे समय में जारी रखा जब भारत में टी 20 प्रारूप की शुरुआत भी नहीं हुई थी। सहवाग ने टी20 में 394 रन जबकि नेहरा ने 34 विकेट चटकाए।

नंबर 7,8, 9 और 10 पर इनका हुआ चयन

Dinesh Karthik Wisden picks India's All-Time T20I XI Men's

आपको बता दें कि 7,8, 9 और 10 पर जिन खिलाड़ियों का चयन हुआ है, वो सभी वर्तमान समय में टीम इंडिया के नियमित टी20 के खिलाड़ी हैं। नंबर 7 पर दिनेश कार्तिक, नंबर 8 पर अश्विन, नंबर 9 पर भुवनेश्वर कुमार जबकि नंबर 10 पर जसप्रीत बुमराह को रखा गया है।

मौजूदा समय में कार्तिक, अश्विन और भुवी ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व की तैयारी कर रहे हैं जबकि बुमराह चोट की वजह से टीम से बाहर है। भारत के लिए टी20 में अश्विन ने 64 विकेट, भुवि ने 81 विकेट, बुमराह ने 66 विकेट जबकि कार्तिक ने 657 रन बनाए हैं।