चेन्नई सुपरकिंग

कल दिन क्रिकेट जगत में माही के फैंसों के लिए कोहरे से भरा दिन की तरह रहा, जहां पर दूर-दूर तक कुछ साफ नजर ही नहीं आ रहा हो, कल माही के संन्याल के अटकलों का बाजार ऐसा गर्म था कि इसकी तापिश भी कोहरे का नहीं हटा पाई, लेकिन जैसे-जैसे दिन ढलता गया, वैसे-वैसे सबकुछ साफ नजर आने लगा कि धोनी की संन्याल लेने वाली घोषणा तो बस एक अफवाह था, जो जंगल में लगी आग की तरह फैलती गई।

चेन्नई सुपर किंग्स ने दिया अफवाहों को विराम

चेन्नई सुपरकिंग

Advertisment
Advertisment

कल पूर दिन माही के संन्यास लेने की खबरें दिनभर चलती रही, जिसकी शुरुआती भले भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने एक फोटो डालकर की हो, लेकिन उस अफवाह का अंत धोनी की सीएसके के टि्वटर अकांउट पर मशहूर टीवी शो गेम ऑफ थ्रोन्स का मशहूर डायलॉग का उपयोग करते हुए लिखा कि,’आज नहीं.’

आईपीएल टीम चेन्नई सुपरकिंग्स ने की। सीएसके की आफिर्शियल वेबसाइट की तरफ से ढलती शाम एक ट्वीट आया जिसमें उन्होंने संन्यास के अटकलों की चुटकी ली। इस डॉयलाग को देखकर अंदाजा लगाने वालों ने लगा लिया कि ये सब तो बस अफवाह थी।

माही के पत्नी साक्षी ने भी दिया इन अफवाहों को विराम

चेन्नई सुपरकिंग

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंन्द्र सिंह धोनी के संन्यास लेने कि खबरों विराम देते हुए, उनकी पत्नी साक्षी ने अपने टि्वटर अकाउंट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ये सब जो मीडिया में चल रहा है, उन्हें अफवाह कहा जाता है। जिसके कोई सिरा नहीं होता है, कि आखिर ये शुरु कहा से हुई और इस अफवाह का अंत कहा होगा। ये तो बस बिना सिर व पैर के आगे बढ़ती रहती है।

Advertisment
Advertisment

विराट द्वारा की पोस्ट के बाद फैला अफवाह

चेन्नई सुपरकिंग

हालांकि कल विराट कोहली ने पुरानी यादों को ताजा करते हुए एक फोटो पोस्ट की थी। इस फोटो में कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2016 टी20 विश्व कप क्वार्टर फाइनल के मैच की धोनी के साथ अपनी तस्वीर ट्विटर पर डाली थी। भारत ने वह मैच छह विकेट से जीता जिसमें कोहली और धोनी ने 67 रन की साझेदारी की थी।

जिसमें कोहली ने ट्वीट किया,‘ऐसा मैच जो मैं कभी नहीं भूल सकता. खास रात. धोनी ने मुझे ऐसे दौड़ाया जैसे फिटनेस टेस्ट के लिये दौड़ना होता है.’ इसके बाद से धोनी के संन्यास को लेकर अटकलें लगने लग गई। इस समय अमेरिका में छुट्टियां मना रहे धोनी सोशल मीडिया पर लगातार ट्रेंड कर रहे हैं।