विडियो : धोनी के कप्तानी छोड़ने के बाद बीसीसीआई ने भेजा शुक्रिया संदेश 1

एमएस धोनी ने बुधवार को एकदिवसीय और टी-ट्वेंटी टीम की कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया तब से क्रिकेट फैन्स उन्हें शुक्रिया संदेश भेज रहे हैं. बुधवार को बीसीसीआई ने भी अपने अधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट फेसबुक और ट्वीटर से धोनी के सम्मान में एक विडियो शेयर किया. इस विडियो में धोनी की काप्तनी के दौरान के सबसे अच्छे पल दिखाए गए हैं.

विडियो में धोनी के कप्तानी करियर से सबसे अच्छे पल और टी-ट्वेंटी विश्वकप 2007 और विश्वकप 2011 जैसी बड़ी उपलब्धियों की फ़ोटो दिखाई गई हैं. विडियो में चैंपियन ट्राफी 2013 के विनिंग मोमेंट को भी दिखाया गया हैं.

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़े : PHOTOS: क्या आपने देखी हैं गंभीर, हरभजन, युवराज की खुबसूरत और ग्लैमरस सालियों की तस्वीरें

पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी विश्व के एकलौते ऐसे कप्तान है, जिन्होंने आईसीसी द्वारा आयोजित सभी तीनों आईसीसी ट्राफी जीती हैं.

बीसीसीआई ने वीडियो में धोनी मैचों के ट्रेडमार्क विनिंग सिक्स को भी दर्शाया है, जिसमे विश्वकप 2011 फाइनल के मुक़ाबले में नुवान कुलसेकरा के गेंद पर लॉन्ग-ओन पर लगाया गया सिक्स भी शामिल हैं. विश्वकप 2007 टी-ट्वेंटी के फाइनल मुक़ाबले में अंतिम ओवर में जोगिंदर शर्मा को गेंदबाज़ी देने के साहसिक निर्णय को भी विडियो में दर्शाया गया हैं.

यह भी पढ़े : GYM में अपनी पड़ोसी पार्टनर को दिल दे बैठे था यह भारतीय क्रिकेटर

Advertisment
Advertisment

35 वर्षीय धोनी ने बुधवार को भारतीय टीम के एकदिवसीय और टी-ट्वेंटी टीम के कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया. इससे पहले वर्ष 2014 में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध बॉक्सिंग टेस्ट के बाद धोनी ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था.

भारतीय टीम को 15 जनवरी से इंग्लैंड के विरुद्ध 3 एकदिवसीय और 3 टी-ट्वेंटी मैचो की सीरीज खेलनी हैं. इस सीरीज के लिए धोनी विकेटकीपर बल्लेबाज़ के रूप में चयन के लिए मौजूद रहेगे.

यह भी पढ़े : इटली में हनीमून मना रहे हैं भारतीय टीम के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा की हनीमून तस्वीरे हुई लीक

यहाँ देखे विडियो-

Gautam

I am Gautam Kumar a Cricket Adict, Always Willing to Write Cricket Article. Virat and Rohit are My Favourite Indian Player.