इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान कोच कुंबले का नियम तोड़ने को तैयार है कप्तान महेंद्र सिंह धोनी 1

टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच इस समय पांच टेस्ट की सीरीज खेली जा रही है, इस टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम 2-0 से आगे है. जबकि इस टेस्ट सीरीज में अभी दो टेस्ट मैच बाकी है, चौथा टेस्ट मैच मुंबई में, तो वही आख़िरी टेस्ट मैच चेन्नई के चिन्नास्वामी मैदान पर खेला जाना है.

इस टेस्ट सीरीज के बाद इन्ही दोनों टीमों के बीच, पांच मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है. इस सीरीज में टीम की कप्तानी, भारत के सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी करेंगे. लेकिन धोनी के लिए इस श्रृंखला से पहले एक बुरी खबर सामने आ रही है.

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़े : जानिए टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भी महेंद्र सिंह धोनी की फिटनेस का राज़

दरअसल महेंद्र सिंह धोनी, बिना किसी मैच प्रैक्टिस के वनडे सीरीज में खेलेंगे और यह उनके लिए चिंता का विषय बन गया है. धोनी काफी समय से क्रिकेट से दूर है, और इसका उनके खेल पर काफी असर पड़ सकता है.

आपको बता दें, कि टीम इंडिया के मुख्य कोच अनिल कुंबले ने भारतीय टीम में एक नियम बनाया हुआ, जिसके तहत टीम इंडिया में लम्बे समय बाद वापसी कर रहे खिलाड़ियों, को कम से कम दो या तीन घरेलू मैच खेलने होंगे, लेकिन महेंद्र सिंह धोनी बिना किसी प्रैक्टिस मैच के मैदान पर उतरेंगें, जोकि कुंबले के द्वारा बनाये गए नियमों का उलंघन है.

धोनी ने जबसे टेस्ट क्रिकेट से सन्यास लिया है, वो क्रिकेट से काफी दूर हो गए है और इसका मुख्य कारण है, ज्यादा टेस्ट मैच जो भारतीय टीम फिलहाल खेल रही है. काफी समय बाद ऐसा देखने को मिला है, कि टेस्ट मैच, वनडे या फिर ट्वेंटी-ट्वेंटी से ज्यादा खेले जा रहे है.

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़े : हमेशा कोहली का पक्ष लेने वाले गांगुली ने दिखाया कोहली कों धोनी और गवास्कर से नीचा

टीम इंडिया के लिए केवल कप्तान की परेशानी ही सिरदर्द का कारण नहीं है, बल्कि ऐसी ख़बरें भी आ रही है, कि वनडे सीरीज के दौरान अहम खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है, और ऐसे में टीम इंडिया के लिए मुसीबत खड़ी हो गयी है.

Ajay Pal Singh

सभी खेलों में दिलचस्पी है लेकिन सबसे पसंदीदा खेल क्रिकेट, पसंदीदा खिलाड़ी विराट...