'सचिन: अ बिलियन ड्रीम्स' देखने के बाद इस एक बात का धोनी को है खासा मलाल, व्यक्त की निराशा 1

क्रिकेट के भगवान और महानतम खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर की बहुचर्चित डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘सचिन: अ बिलियन ड्रीम्स‘ बड़े पर्दे पर रिलीज़ कर दी गई हैं. जब से ‘सचिन: अ बिलियन ड्रीम्स’ को बड़े पर्दे पर रिलीज़ किया गया हैं, तब से सभी खेल प्रेमियों को मानों एक बार फिर से क्रिकेट और सचिन के सपनो को जीना का एक और मिला गया हैं.  सचिन तेंदुलकर की फिल्म को लेकर विवादित ट्वीट करने वाले केआरके की सचिन के फैंस ने लगाई क्लास, ट्वीटर पर उड़ रहा हैं केआरके का मजाक

सभी की जुबान पर एक बार से सचिन…… सचिन…… के नाम का ही जिक्र सुनने को मिल रहा हैं. क्या आम, क्या ख़ास सभी सचिन के मुरीद हो चले हैं.

Advertisment
Advertisment

‘सचिन: अ बिलियन ड्रीम्स’ देखने के बाद काफी सारी ऐसी रोचक बात सामने आई हैं, जिनके बार में पहले शायद ही कोई जानता हो. ‘सचिन: अ बिलियन ड्रीम्स’ देखने के बाद सभी इस फिल्म को लेकर अपनी अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं.  सचिन तेंदुलकर ने अपनी बायोपिक के रिलीज़ से पहले किया, अपने बारे में अब तक का सबसे बड़ा खुलासा, जिसे आप बिलकुल भी मिस नहीं करना चाहेंगे

‘सचिन: अ बिलियन ड्रीम्स’ देखने के बाद क्या बोले एमएस धोनी 

जैसा कि हमने आपको अभी बताया, कि सचिन तेंदुलकर की डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘सचिन: अ बिलियन ड्रीम्स‘ देखने के बाद सभी ने इस फिल्म को लेकर अपनी अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की तो ऐसे में भारतीय टीम के पूर्व चैंपियन कप्तान महेंद्र सिंह धोनी कैसे पीछे रह जाते.

महेंद्र सिंह धोनी ने ‘सचिन: अ बिलियन ड्रीम्स’ के बारे में बात करते हुए कहा, कि

Advertisment
Advertisment

”फिल्म में अगर किस चीज के लिए जान तक दी जा सके तो वह उनकी पारिवारिक विडियो हैं. परिवार से दूर रहने की कमी और उनके चहरे पर देखा जा सकता हैं. ऐसा ही कुछ हैं, जो मैं बहुत मिस करता हूँ, क्योंकि मेरे पास सचिन पाजी की तरह मेरी फैमिली की विडियो नहीं हैं. कई सारी विडियो में सचिन पाजी को उनके बच्चो सारा और अर्जुन के साथ खेलते हुए और अंजलि भाभी के साथ दिखाया गया हैं. ” भारत को दोबारा चैम्पियन्स ट्राफी दिलाने के लिए कुछ ऐसा कर रहे है धोनी और कोहली कि 4 जून को पाकिस्तान का हारना तय 

सचिन को देखकर बड़े हुए धोनी

देश को दो दो विश्व कप के साथ अनेकों बड़े ख़िताब अपनी कप्तानी में जीताने वाले महेंद्र सिंह धोनी भी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट कदम रखने से पहले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के बड़े फैन थे. यही नही सचिन तेंदुलकर को देखकर ही एमएस धोनी ने क्रिकेट खेलना वह देखना शुरू किया.

बचपन में सचिन को टीवी पर देखने वाले धोनी ने सचिन तेंदुलकर के साथ लगभग 9 साल ड्रेसिंग रूम में बिताये और देश को कई यादगार जीत भी दिलाई. IPL10: साक्षी से लेकर नताशा तक क्रिकेट के मैदान से दूर है सभी बड़े क्रिकेटर की पत्नियाँ

सचिन ने रखा था ख़ास कार्यक्रम 

भारतीय टीम के चैंपियंस ट्रॉफी के लिए इंग्लैंड रवाना होने से पहले सचिन तेंदुलकर ने ‘सचिन: अ बिलियन ड्रीम्स’ का एक ख़ास प्रीमियर पूरी भारतीय टीम के लिए आयोजित किया था और फिल्म को देखने के बाद ही भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए उड़ान भरी थी.

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.