रहाणे ने कहा ने इस खिलाड़ी की टीम में मौजूदगी ही बाकी खिलाड़ियों को प्रेरित करती है 1

आईपीएल में पिछले  कुछ महीनों में बहुत सारे बदलाव हुए हैं.  आईपीएल में कुछ स्टार खिलाड़ी भी चोट कि वजह से हट चुके है . टीम में कप्तानी को ले कर भी बदलाव किए जा रहे है. पुणे कि टीम ने भी इस बार धोनी कि जगह ऑस्ट्रलियन टीम के कप्तान स्मिथ को टीम का कप्तान बनाया है. 

हालांकि अजिंक्य रहाणे मानना है कि टूर्नामेंट के दौरान ऑस्ट्रेलियाई कप्तान धोनी से सलाह ले सकते हैं। उन्होंने यह भी जोर देकर कहा कि “धोनी की उपस्थिति न केवल उभरते घरेलू खिलाड़ियों को प्रेरित करेगी बल्कि विदेशी क्रिकेटरों को भी उनके होने से फायदा मिलेगा.”     न्यूज़ीलैंड के कप्तान ने किया भविष्यवाणी, बताया कौन सी टीम बन सकती है आईपीएल 10 की विजेता

Advertisment
Advertisment

टीम के  प्रचार कार्यक्रम के दौरान, रहाणे ने हिंदुस्तान टाइम्स को बताया, “एमएस धोनी की उपस्थिति ही  बहुत कुछ सिखाती है.  वह ज्यादा नहीं बोलतें  है, लेकिन जब वो बोलते है तो वो सबको प्रेरित करते है  “

आखिरी टेस्ट में कप्तानी के सवाल पर रहाणे ने कहा कि वो  पहले कप्तानी को लेकर नर्वस थे. लेकिन सचिन सर से फ़ोन पर बात करने के बाद मुझे लगा कि मैं कप्तानी कर सकता हूँ.  उन्होंने मुझे बताया कि मुझे मैदान पर अपने हिसाब से कप्तानी करनी होगी, और मैंने वही किया.    बैंगलोर के खिलाफ पहले मैच से ठीक पहले नेहरा से भिड़े युवराज सिंह, मैदान पर दिखी ऐसी गर्मागरमी, तस्वीरे आई सामने

पुणे की टीम कुछ ऐसे खिलाड़ी भी है, जिन्होंने इंटर नेशनल  स्तर पर अपने देश की कप्तानी भी कि है इसमें  रहाणे , स्मिथ, धोनी और फाफ डु प्लेसिस प्रमुख है.  

पिछले सीजन में पुणे ने पंजाब को हरा कर अपने अभियान को समाप्त किया था, जिसमे धोनी ने अपने अंदाज़ में अक्षर पटेल के ओवर में 4 छक्के मार कर टीम को जीत दिलाए थी. पुणे की टीम इस बार  भी एक अच्छी शुरूआत करना चाहेगी.

Advertisment
Advertisment