वीडियो: महेंद्र सिंह धोनी ने कल वेस्टइंडीज के विकेटकीपर और गेंदबाज दोनों को बल्लेबाजी के दौरान बनाया बेवकूफ 1
photo credit : Getty images

हाल में धोनी की फॉर्म को लेकर धोनी की बहुत आलोचना हुई हैं. आलोचकों ने उन्हें चुका हुआ मान लिया था, लेकिन धोनी ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ एक बार फिर से अपनी पारी से साबित कर दिया, कि वो अभी भी टीम को आगे तक ले जा सकते हैं. अपनी इस पारी में धोनी ने अपनी फॉर्म का भी नमूना पेश करते हुए खुद को बहुत तेज़ी से स्टंप होने से भी बचा लिया.

पारी के 40 ओवर में दिखी धोनी की तेज़ी 

Advertisment
Advertisment
वीडियो: महेंद्र सिंह धोनी ने कल वेस्टइंडीज के विकेटकीपर और गेंदबाज दोनों को बल्लेबाजी के दौरान बनाया बेवकूफ 2
photo credit: getty images

विडियो : शाहिद अफरीदी ने भी बाप बेटा वाली पर बात पर भारत पर कसा तंज,अब इतने दिन बाद दिया सहवाग को करारा जवाब

भारतीय पारी के 40 वें ओवर में भारतीय टीम का स्कोर सिर्फ 153 रन था. इस दौरान धोनी ने टीम का स्कोर बढ़ाने के लिए वेस्ट इंडीज के स्पिनर बीशु को निशाना बनाने की कोशिश की. इस दौरान धोनी ने बीशु की गेंद पर क्रीज़ से बाहर आ कर शॉट लगाने की कोशिश की, लेकिन वो ये शॉट नहीं लगा सके, ऐसे में विकेटकीपर के हाथोंसे  बचने के लिए धोनी बिजली की रफ़्तार से क्रीज़ में वापस आ गए.

खेली शानदार पारी 

वीडियो: महेंद्र सिंह धोनी ने कल वेस्टइंडीज के विकेटकीपर और गेंदबाज दोनों को बल्लेबाजी के दौरान बनाया बेवकूफ 2
photo credit: getty images

वीरेंद्र सहवाग को पीछे छोड़ धवन ने इस तरह से मजाकियाँ अंदाज में दिया साउथ अफ्रीका के स्टेन गन को जन्मदिन की बधाई

Advertisment
Advertisment

इससे पहले भारत ने सिर्फ 100 पर अपने तीन विकेट खो दिये थे. ऐसे में धोनी और रहाणे ने टीम को संभाला. दोनों ने मिलकर 70 रन की साझेदारी की. इस दौरान रहाणे 72 रन बना के आउट हो गए. रहाणे के आउट होने के बाद धोनी और केदार टीम को संभाला. दोनों ने मिलकर 8 ओवर में 81 रन की साझेदारी की. इस दौरान धोनी ने 79 गेंदों में 78 रन की शानदार पारी खेली. उनकी इस पारी की वजह से टीम इंडिया ने 251 का स्कोर खड़ा किया.

धीमी पिच पर वेस्ट इंडीज के बल्लेबाज़ भी कुछ खास नही कर पाए और सिर्फ 158 रन बना के आउट हो गए. टीम के लिए कुलदीप यादव और अश्विन ने 3-3 विकेट लिए.

विडियो यहाँ देखें