सौरव गांगुली और महेंद्र सिंह धोनी भारत की अगुवाई करने वाले दो ऐसे कप्तान रहे हैं जिन्होंने अपने अद्भुत और आक्रामक नेतृत्व के साथ भारत को गौरव प्रदान किया है. महेंद्र सिंह धोनी जहाँ शांत भाव के लिए जाने जाते हैं वहीँ गांगुली काफी आक्रामकता भरे खिलाडी रहे हैं .दोनों ही दो अलग अलग व्यक्तित्व के है, लेकिन इन दोनो में एक चीज़ आम है और वह है ” आत्म विश्वास “. आइये देखते हैं वह आंकड़े जो इन दो महान खिलाडियों ने हासिल किये हैं..

कप्तानी की शुरुवात –
सौरव गांगुली ने वर्ष 2000 में ढाका में बांग्लादेश के खिलाफ अपने टेस्ट कप्तानी की शुरुवात की थी और और वर्ष 2000 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने वनडे कप्तानी की. यह वह दौर था जब भारतीय क्रिकेट मैच फिक्सिंग मामलों में बुरे वक़्त से गुज़र रहा था.

Advertisment
Advertisment

महेंद्र सिंह धोनी ने अनिल कुंबले की सेवानिवृत्ति के बाद वर्ष 2008 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने टेस्ट कप्तानी की कमान संभाली. वनडे टीम के कप्तान के रूप में अपना प्रभाव छोड़ने के बाद इन्हे टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया. धोनी को वर्ष 2007 में वनडे कप्तानी सौंपी गयी थी.

कप्तान के रूप में खेले गये मैच –
गांगुली ने वर्ष 2000-2005 तक पांच साल की अवधि के लिए भारत की कप्तानी की और इस अवधि के दौरान गांगुली ने 49 टेस्ट मैच और 146 वनडे के लिए भारत की कप्तानी की.

धोनी ने 60 टेस्ट मैचों के लिए भारत की कप्तानी की है और हाल ही में ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान धोनी ने टेस्ट से सन्यास लेने की घोषणा की थी. हालांकि, उन्होंने वनडे में भारत के कप्तान के रूप में जारी रखने का फैसला किया और अब तक धोनी ने वनडे में 181 मैचों के लिए भारत की कप्तानी की है.

कुल  जीत प्रतिशत –
कुल मिलाकर जीत की प्रतिशत में एमएस धोनी दोनों स्वरूपों में सौरव गांगुली से थोड़ा आगे हैं. गांगुली की टेस्ट जीतने की प्रतिशत 42.85 है और 52.05 की वनडे जीत की प्रतिशत रही है.

Advertisment
Advertisment

इसके विपरीत महेंद्र सिंह धोनी की टेस्ट जीतने की प्रतिशत 45.00 है और एकदिवसीय में 55.80 की उनकी जीत प्रतिशत है.

विदेशो में जीत प्रतिशत –
इस मामले में गांगुली धोनी से आगे हैं ,टेस्ट मैचों में दादा की विदेशों में जीत प्रतिशत 39.28 है और वनडे में 52.72 प्रतिशत .

वहीँ टेस्ट मैचों में धोनी की दूरी पर जीत की प्रतिशत सिर्फ 20 प्रतिशत .जबकि 53.92 के साथ विदेशों में वनडे में एक बेहतर जीत की प्रतिशत है.

जीत-हार अनुपात –
गांगुली का वनडे में 1.16 की एक जीत-हार का अनुपात है और टेस्ट मैचों में 1.61 का अनुपात रहा. महेंद्र सिंह धोनी का गांगुली की तुलना में वनडे में एक बेहतर जीत-हार का अनुपात है. वहीँ धोनी का टेस्ट मैचों में 1.50 का अनुपात है.

बल्लेबाजी औसत –
एक बल्लेबाज के रूप में गांगुली हमेशा महेंद्र सिंह धोनी की तुलना में एक बेहतर बल्लेबाज रहे हैं. गांगुली एक रूढ़िवादी तकनीकी बल्लेबाज के रूप में जाने जाते हैं जबकि धोनी हमेशा एक अपरंपरागत बल्लेबाज के तौर पर. जहाँ गांगुली ने वनडे में सर्वश्रेष्ठ सलामी बल्लेबाज के रूप में अपनी जगह बनाई वहीँ धोनी ने वनडे में सबसे अच्छे फिनिशर के रूप में अपनी जगह पुख्ता की.

हालांकि, टेस्ट मैच में गांगुली धोनी की तुलना में एक बेहतर और सफल बल्लेबाज थे ,क्योंकि धोनी की अपरंपरागत तकनीक ने वनडे की तुलना में टेस्ट मैचों में उन्हें उतनी सफलता नहीं दी.

ट्राफियां जीती –
गांगुली ने वर्ष 2002 में सनत जयसूर्या के साथ आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी साँझा की. केवल यही एक आईसीसी ट्रॉफी दादा के नाम है.

दूसरी तरफ धोनी कई ट्रॉफियां जीतने में सफल रहे. धोनी ने वर्ल्ड कप, चैंपियंस ट्रॉफी जीती ,जिसके साथ कि वह रिकी पोंटिंग के बाद आईसीसी विश्व कप और आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाले दूसरे कप्तान बन गए.

Sportzwiki संपादक

sportzwiki हिंदी सभी प्रकार के स्पोर्ट्स की सभी खबरे सबसे पहले पाठकों तक पहुँचाने के...