आईपीएल 2019: महेंद्र सिंह धोनी ने केदार जाधव का बनाया मजाक, कहा कुछ ऐसा जिसे सुनने के बाद जाधव की हुई बोलती बंद 1
Image Credit : Deccan Chronicle

देश में आईपीएल का त्यौहार शुरू हो गया हैं और खेल प्रेमियों को अब मानों देर रात तक जागने का एक बेहतरीन मौका भी मिल गया हैं. आईपीएल 12 का आगाज गतविजेता चेन्नई सुपर किंग्स की धमाकेदार जीत के साथ देखने को मिला. एमएस धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने एक तरफा मुकाबले में विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम 7 विकेट से हराया और टूर्नामेंट का बिगुल बजाया.

केदार के मजे लेते नजर आये धोनी

आईपीएल 2019: महेंद्र सिंह धोनी ने केदार जाधव का बनाया मजाक, कहा कुछ ऐसा जिसे सुनने के बाद जाधव की हुई बोलती बंद 2
(Photo by PTI)

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम अब दूसरा मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स के साथ खेला जायेगा. दोनों टीमों के बीच यह मैच दिल्ली के फिरोज शाह कोटला क्रिकेट, स्टेडियम में खेला जायेगा. जिसके लिए चेन्नई की टीम दिल्ली पहुंच भी चुकी हैं.

Advertisment
Advertisment

चेन्नई के दिल्ली पहुंचने से पहले हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो को देखा गया. इस वीडियो में चेन्नई सुपर किंगस की टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अपनी टीम के खिलाड़ी केदार जाधव को जमकर ट्रोल करते नजर आये.

दरअसल वीडियो में चेन्नई के तेज गेंदबाज मोहित शर्मा ने केदार जाधव से एक सवाल पूछा, कि पहला मैच जीतने के बाद आपको कैसा लगा तो इस पर केदार जाधव ने अपने जवाब में कहा, कि

‘’पहला मैच जीतने के बाद वाकई में बहुत अच्छा लगा रहा हैं और मेरे लिए ख़ुशी की सबसे बड़ी बात यह हैं कि पिछले साल जब हमारी टीम ने टूर्नामेंट में अपना पहला मैच जीता था, तब भी क्रीज पर मौजूद था और इस साल भी हमारी टीम ने जब अपना पहला मैच जीता तब भी में क्रीज पर मौजूद था..’’

केदार के यह कहने के बाद धोनी ने उनका जमकर मजाक उड़ाया और कहा,

‘’घर जाने का वापस प्लान हैं…  फिर इन्सोरेंस का पैसा लेगे आप…”

Advertisment
Advertisment

धोनी के इस फनी कमेंट के बाद केदार जाधव ने कहा, कि

”हाँ ! हाँ ! मैं घर जाने के लिए तैयार हूँ और इस बार भी टीम को घर से चीयर करूंगा.”

इस पर एमएस धोनी ने कहा, कि ”बड़े ही नेक विचार हैं केदार के…”

 

Instagram पर यह पोस्ट देखें

 

#CSKvRCB Match Vimarsanam on the go – Ft. #Thala, Mohit Sharma, Shardhoool and the Adhaar Udhaar Kedar! #WhistlePodu #Yellove 💛🦁

को Chennai Super Kings (@chennaiipl) द्वारा साझा की गई पोस्ट

आप सभी को बता दे, कि पिछले साल आईपीएल 11 के पहले ही मैच के दौरान केदार जाधव चोटिल हो जाने के कारण पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गये थे. केदार जाधव चेन्नई के अहम खिलाड़ियों में से एक हैं और वह टीम के लिए अपनी बल्लेबाजी के साथ साथ गेंदबाजी से भी अच्छा योगदान देते हैं.

अगर आपकों हमारा आर्टिकल पसंद आया, तो प्लीज इसे लाइक करें. अपने दोस्तों तक ये खबर सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें. साथ ही अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं, तो प्लीज कमेंट करें. अगर आपने अब तक हमारा पेज लाइक नहीं किया हैं, तो कृपया अभी लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट हम आपकों जल्दी पहुंचा सकें.

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.