भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता एम एस के प्रसाद ने ढूढ़ निकाले भारत से ऐसे 15 तेज गेंदबाज जो 140 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से कर सकते है गेंदबाजी 1

भारतीय क्रिकेट इतिहास में ऐसे तेज गेंदबाजों का अभाव रहा है जो लगातार 140 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर सके। वैसे तो भारतीय क्रिकेट इतिहास में कई शानदार तेज गेंजबाज हुए है, लेकिन ऐसे गेंदबाज कम ही रहे जो लगातार अपनी रफ्तार को मेंटेन करके रखते है।

इसी खोज को लेकर भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने बुधवार को बताया कि, “15 तेज गेंदबाजों की पहचान की गई है, जिन्हें आने वाले महीनों में भारत ए की टीम से जोड़कर उन्हे अपनी पहचान बनाने का मौका दिया जाएगा।”

Advertisment
Advertisment

भारत के राष्ट्रीय चयनकर्ता एम एस के प्रसाद के अनुसार “भारतीय गेंदबाजी के भविष्य को ध्यान में रखते हुए 15 प्रतिभाशाली गेंदबाजों की पहचान की गई है जिनका भविष्य बड़ा ही उज्ज्वल है।”आईपीएल 10: पहले मुकाबले से पहले कुछ इस अंदाज़ में नज़र आ रहे है भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी

“जो 15 तेज गेंदबाजों की खोज की गई है, वो सभी 140 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करने में सक्षम है। और साथ ही ये गेंदबाज मौजुदा भारतीय टीम के तेज गेंदबाजों को कड़ी टक्कर देंगे।”  

स्पोर्ट्स बुटीक के उद्घाटन के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने भारत में स्पोर्टसस्टार का हवाला देते हुए कहा कि, “हमने जो गेंदबाज खोजे है, वो सभी 140 से ज्यादा की रफ्तार से गेंद फेकते है। ऐसे में इन मौजुदा गेंदबाजों की शानदार लड़ाई होने वाली है।”भारतीय टीम के मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने करुण नायर और जयंत यादव को बताया टीम की सबसे बड़ी खोज

साथ ही एमएसके प्रसाद ने इस बात पर जोर दिया कि, “घर में सफल सीजन के बाद भारतीय टीम को अब विदेशो में भी टेस्ट मैच में जीत दिलानी है। ऐसे में उम्मीद है, कि चैंपियंस ट्रॉफी के पूरा होने के बाद भारत, दक्षिण अफ्रीका ऑस्ट्रेलिया  और इंग्लैंड के खिलाफ उनके देश में शानदार खेल दिखाने में पूरी तरह सक्षम होगा।”

Advertisment
Advertisment