AUSvsIND- ऑस्ट्रेलिया में सीरीज जीत के नायक रहे चेतेश्वर पुजारा को एमएसके प्रसाद ने दिया ये नया नाम 1

ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेली गई 4 मैचों की टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए टेस्ट सीरीज को जीत लिया है। दोनों ही टीमों के बीच खेली जाने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में विराट कोहली की कप्तानी में भारत ने शानदार खेल दिखाते हुए 2-1 से सीरीज को अपने नाम किया।

चेतेश्वर पुजारा रहे भारत के लिए सीरीज जीत के नायक

Advertisment
Advertisment

ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर भारतीय टीम के द्वारा 71 सालों के इतिहास में पहली बार टेस्ट सीरीज जीत मिली है। भारत ने इससे पहले ऑस्ट्रेलिया में कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीती है।

AUSvsIND- ऑस्ट्रेलिया में सीरीज जीत के नायक रहे चेतेश्वर पुजारा को एमएसके प्रसाद ने दिया ये नया नाम 2

भारत के लिए इस ऐतिहासिक जीत में अनुभवी टेस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। चेतेश्वर पुजारा ने ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर अपने पूरे अनुभव को झोंकते हुए शानदार बल्लेबाजी कर भारत को ये जीत दिलायी है।

चेतेश्वर पुजारा हैं एक जीवित बुद्ध- एमएसके प्रसाद

Advertisment
Advertisment

इस टेस्ट सीरीज में 4 मैचों की 7 पारियों में सबसे ज्यादा 521 रन बनाने वाले चेतेश्वर पुजारा को पूरा भारत सलाम कर रहा है और इसी बीच भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य चयवनकर्ता एमएसके प्रसाद ने भी पुजारा की तारीफ में कसीदें गढ़े।

AUSvsIND- ऑस्ट्रेलिया में सीरीज जीत के नायक रहे चेतेश्वर पुजारा को एमएसके प्रसाद ने दिया ये नया नाम 3

एमएसके प्रसाद ने पुजारा को आधुनिक बुद्ध करार देते हुए कहा कि  पुजारा वास्तव में एक जीवित बुद्ध हैं। यही मैं ऑस्ट्रेलिया में उनके प्रदर्शन के बारे में कह सकता हूं। जिस क्षण वो क्रीजपर पहुंचते हैं, वो एक ट्रांस, एक ध्यान मोड में चले जाते हैं। घरेलू क्रिकेट में उन्होंने जो समय और घंटे बिताए हैं। वो भी इसी तरह के रहे।

पुजारा को आंक सकते हैं मौजूदा समय के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर

एमएसके प्रसाद ने आगे कहा कि आप उन्हें टेस्ट क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ में से एक के रूप में आंक सकते हैं। उन्हें पांरपरिक टेस्ट क्रिकेटरों की अंतिम पीढ़ी के रूप में भी देखा जा रहा है।

AUSvsIND- ऑस्ट्रेलिया में सीरीज जीत के नायक रहे चेतेश्वर पुजारा को एमएसके प्रसाद ने दिया ये नया नाम 4

मुझे यकिन है कि इतने सारे क्रिकेटरों ने पुजारा से प्रेरणा ली होगी और इसका श्रेय बीसीसीआई और विराट कोहली को जाना चाहिए। टेस्ट क्रिकेट को महत्व देते हुए पुजारा-कोहली आज भी एक रोल मॉडल हैं।

 

आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया हो तो प्लीज इसे लाइक करें। अपने दोस्तों तक इस खबर को सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें। साथ ही कोई सुझाव देना चाहे तो प्लीज कमेंट करें। अगर आपने हमारा पेज अब तक लाइक नहीं किया हो तो कृपया इसे लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट आपको हम जल्दी पहुंचा सके।