एमएसके प्रसाद ने बताई वो वजह जिसके चलते अश्विन और जडेजा को नहीं किया गया वनडे और टी-20 टीम में शामिल 1

ODI और टी-20 सीरीज शुरू होने जा रही है. जिसमे कई बड़े दिग्गाज खिलाड़ियों को जगह नहीं दी गई है. जी हाँ, टीम इंडिया के दो दिग्गज गेंदबाज अश्विन और जडेजा को टीम में शामिल नहीं किया गया और उनकी जगह मिली युवा गेंदबाज चहल और कुलदीप को, दरअसल आईपीएल के खत्म होने के बाद टी-20 और वनडे सीरीज चालू हो रही है. जिसमे इंडिया के स्क्वाड का एलान हुआ, लेकिन इसमें कई खिलाड़ियों को नजरअंदाज कर दिया गया.

तो आइये आपको बताते हैं कि, अश्विन और जडेजा की जगह चहल और कुलदीप को ज्यादा महत्त्व दिया गया. इसका फैसला चेयरमैन एमएसके प्रसाद का था. साथ ही मीटिंग में उन्होंने बताया की ऐसा क्यों किया गया है.

Advertisment
Advertisment

MSK prasad opnes up about ashwin and jadeja not in for India

आईपीएल धमाकेदार अंदाज में चल रहा है. जिसके खत्म होने के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ी ODI और टी-20 सीरी,ज में व्यस्त होने जा रहे हैं. दरअसल, इंग्लैंड और आयरलैंड के साथ शुरू होने जा रही यह सीरीज काफी दिलचस्प होने जा रही है. इस सीरीज में टीम इंडिया के कुछ दिग्गज खिलाड़ियों को जगह नहीं मिली है जिसमे अश्विन और जडेजा के नाम ख़ास हैं. जी हां, टीम इंडिया के दो सबसे धाकड़ स्पिन गेदंबाज अश्विन और जडेजा को अगले महीने शुरू होने जा रही सीरिज के लिए जगह नहीं दी. उनकी जगह युवा गेंदबाज चहल और कुलदीप जोड़ी को इसके लिए ज्यादा सही माना है.

MSK prasad opnes up about ashwin and jadeja not in for India

दरअसल, एमएसके प्रसाद ने टीम के स्क्वाड को लेकर खुलासा किया और कहा “अश्विन और जडेजा को लिमिटेड ओवर फ़ॉर्मेट में उतना एक्सपीरियंस नहीं है. ऐसे में उनकी जगह चहल और कुलदीप को उनकी जगह दी गई है.” प्रसाद कहते हैं, कि इसका फैसला रवि शास्त्री, विराट और राहुल द्रविड़ के साथ एक मीटिंग में लिया गया है. ऐसे में इसको गलत नहीं ठराया जा सकता है.

Advertisment
Advertisment

गौरतलब है, कि अश्विन और जडेजा टेस्ट सीरीज के लिए काफी बेहतर साबित होते हैं. ऐसे में अब इसी लिमिटेड ओवर सीरीज को देखते हुए उनकी जगह चहल और कुलदीप को दी गई है.