एमएसके प्रसाद ने इन 2 भारतीय खिलाड़ियों को बनाया बली का बकरा, ठहराया इंग्लैंड में हार का जिम्मेदार 1
AFP PHOTO

विश्व क्रिकेट में भारतीय बल्लेबाजों का वर्चस्व हमेशा से ही रहा है। भारतीय क्रिकेट की शुरुआत से ही बल्लेबाजों में एक तरह की काबिलियत देखी गई है तभी तो हमेशा ही विदेशी दौरो पर भारतीय बल्लेबाजों और विरोधी टीम के गेंदबाजों के बीच टक्कर मानी जाती है। लेकिन पिछली दो टेस्ट सीरीज से भारतीय बल्लेबाजों ने खासा निराश किया है।

Oval Test: Kohli misses half-century, India crashes

Advertisment
Advertisment

बल्लेबाजों की नाकामी भारतीय टीम पर पड़ी भारी

इस की शुरुआत में दक्षिण अफ्रीका के मुश्किल दौरे के बाद अब इंग्लैंड दौरे पर भारतीय बल्लेबाजों की ओर से ज्यादा प्रतिरोध देखने को नहीं मिला। अगर हम भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली को छोड़ दे तो टीम के प्रमुख बल्लेबाजों ने बहुत ही निराशाजनक प्रदर्शन किया और उसी कारण से भारत को दोनों ही बार हार भी झेलनी पड़ी।

एमएसके प्रसाद ने इन 2 भारतीय खिलाड़ियों को बनाया बली का बकरा, ठहराया इंग्लैंड में हार का जिम्मेदार 2

नंबर-3 पुजारा और नंबर-5 रहाणे बुरी तरह से रहे नाकाम 

Advertisment
Advertisment

मौजूदा टीम इंडिया के पास भी एक से एक शानदार बल्लेबाज हैं। जिसमें विराट कोहली के अलावा चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे हैं। टेस्ट टीम में चेतेश्वर पुजारा नंबर-3 तो अजिंक्य रहाणे नंबर-5 पर बल्लेबाजी करते हैं ये इन दोनों ही बल्लेबाज अपनी जिम्मेदारी को निभाने में विफल रहे।

एमएसके प्रसाद ने इन 2 भारतीय खिलाड़ियों को बनाया बली का बकरा, ठहराया इंग्लैंड में हार का जिम्मेदार 3

एमएसके प्रसाद ने इन दोनों स्लॉट को लेकर दी अपनी प्रतिक्रिया

विराट कोहली की सेना को इन दोनों प्रमुख बल्लेबाजों की नाकामी बुरी तरह से भारी पड़ी। वहीं नंबर-3 और नंबर5 बल्लेबाजी क्रम को लेकर भारतीय टीम के मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी जिसमें उन्होंने साफ कहा कि ये दोनों बल्लेबाज कुछ और अच्छा कर सकते थे।

एमएसके प्रसाद ने इन 2 भारतीय खिलाड़ियों को बनाया बली का बकरा, ठहराया इंग्लैंड में हार का जिम्मेदार 4

पुजारा और रहाणे कर सकते थे और भी बेहतर

एमएसके प्रसाद ने कहा कि

 “जब हम विशेष स्लॉट पर खिलाड़ियों को चुनते हैं तो हमे आगे बढ़ने और युवा खिलाड़ियों को लेने से पहले उन्हें काफी मौके दिए जाने चाहिए। हां, हमारे ओपनर्स इससे बेहतर कर सकते थे ,लेकिन इंग्लैंड के भी ओपनर्स कुछ ज्यादा नहीं कर सके। परिस्थितियां मुश्किल थी और इसी कारण से दोनों टीमों के ओपनर्स नाकाम रहे। पिछले कुछ सालों से पुजारा और रहाणे नंबर-3 और नंबर-5 स्लॉट पर अच्छा कर रहे हैं। मिडिल ऑर्डर में मुख्य आधार होने के लिए उनके पास पर्याप्त अनुभव है। उन्होंने यहां अच्छा प्रदर्श किया है लेकिन वो और ज्यादा सुसंगत हो सकते थे।”

एमएसके प्रसाद ने इन 2 भारतीय खिलाड़ियों को बनाया बली का बकरा, ठहराया इंग्लैंड में हार का जिम्मेदार 5

अगर आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आए तो प्लीज इसे लाइक और शेयर करें।