रविचंद्रन अश्विन को लेकर आपस में भिड़े कोच रवि शास्त्री और चयनकर्ता एमएसके प्रसाद 1
(Photo by : Getty Images)

भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी स्पिन गेंदबाज रविचन्द्रन अश्विन पिछले काफी समय से भारत की सीमित ओवर की टीम का हिस्सा नहीं हैं। आर अश्विन को लगातार सीमित ओवर की टीम से नजरअंदाज किया जा रहा है, लेकिन जब बात टेस्ट फॉर्मेट की आए तो भारत में आर अश्विन की गेंदबाजी का कोई तोड़ नहीं पाया है।  टेस्ट क्रिकेट में आर अश्विन के बिना आज शायद कल्पना भी नहीं की जाए।

आर अश्विन को लेकर एमएसके प्रसाद का बड़ा बयान

Advertisment
Advertisment

भारत के स्टार स्पिन गेंदबाज आर अश्विन पिछले कुछ मैचों से चोट के कारण टीम से बाहर थे. पिछली दो टेस्ट सीरीज में आर अश्विन को उनकी चोट से काफी प्रभावित किया है और इस कारण से उन्हें टीम से दूर रहना पड़ा है।

रविचंद्रन अश्विन को लेकर आपस में भिड़े कोच रवि शास्त्री और चयनकर्ता एमएसके प्रसाद 2

आर अश्विन भले ही पिछले दो सीरीज से अपनी चोट के कारण बाहर हैं और साथ ही लिमिटेड ओवर्स की क्रिकेट से भी काफी दूर है, लेकिन इसके बाद भी भारत के चीफ सेलेक्टर एमएसके प्रसाद मानते हैं कि आर अश्विन अब भी भारत के नंबर वन टेस्ट गेंदबाज हैं।

अश्विन ही हैं हमारे टीम के सबसे प्रमुख स्पिन गेंदबाज

Advertisment
Advertisment

एमएसके प्रसाद ने कहा कि

निश्चित रूप से इसके लिए कोई दो राय नहीं हैं। अश्विन हमारे नंबर 1 स्पिनर हैं और वो दुनिया के सर्वश्रेष्ठ स्पिनरों में से एक हैं। वास्तव में हम जिस देश के खिलाफ खेलते हैं वो हमेशा दूसरे स्पिनरों की तुलना में पहले अश्विन के खिलाफ योजना बनाते हैं। वो हमारे प्रमुख स्पिनर हैं।”

रविचंद्रन अश्विन को लेकर आपस में भिड़े कोच रवि शास्त्री और चयनकर्ता एमएसके प्रसाद 3

प्रसाद ने आगे कहा कि “अगर हम अश्विन के बारे में बात कर रहे हैं, तो हम एक महान स्पिनर के बारे में बात कर रहे हैं। हमें स्वीकार करना होगा कि पहली और जीत की संख्या जो हमें उन्होंने दी है वो अभूतपूर्व है।”

चोट से बाहर निकल कर अश्विन करेंगे वापसी

“मुझे यकिन है कि एक पेशेवर के रूप में वो जानता है कि फिटनेस का स्तर क्या है जो उससे अपेक्षित है। चोट हर खिलाड़ी के खेल का हिस्सा होती हैं। मैं वास्तव में सवाल नहीं करता कि क्या हुआ(अश्विन की फिटनेस के साथ)।”

रविचंद्रन अश्विन को लेकर आपस में भिड़े कोच रवि शास्त्री और चयनकर्ता एमएसके प्रसाद 4

“जो कोई इससे बाहर निकल रहा है उसे केवल चोट लगने का खतरा है। कोई ऐसा शख्स जो घायल नहीं होगा। इसलिए मुझे उनकी प्रतिबद्धता के बारे में कोई संदेह नहीं है। ये दुर्भाग्यपूर्ण है लेकिन वो मजबूत होकर वापस आएंगे। उनके पास काफी क्रिके बचा है और उनके पास भारतीय क्रिकेट की पेशकश करने के लिए बहुत कुछ है।”

रवि शास्त्री ने अश्विन को नहीं कुलदीप को बताया था मुख्य टेस्ट स्पिनर

अभी कुछ दिन पहले ही भारतीय टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने कहा था, कि वो कुलदीप यादव को भारतीय टीम का मुख्य स्पिनर मानते हैं, कुलदीप का विदेशों में प्रदर्शन काफी बेहतर है. वहीं अश्विन का प्रदर्शन ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड समेत सेना देशों में उतना बेहतर नहीं है. रवि शास्त्री की इस बात का समर्थन हरभजन सिंह ने भी किया था. और अब मुख्य चयनकर्ता का ये बयान इसके बाद ही आया है, ऐसे में ये साफ तौर पर कहा जा सकता है, कि कोच और चयनकर्ता में कोई आपसी तालमेल है ही नहीं.

आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया हो तो प्लीज इसे लाइक करें। अपने दोस्तों तक इस खबर को सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें। साथ ही कोई सुझाव देना चाहे तो प्लीज कमेंट करें। अगर आपने हमारा पेज अब तक लाइक नहीं किया हो तो कृपया इसे जल्दी लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट आप तक पहुंचा सके।