बांग्लादेश

भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद को अपने फैसलों के लिए आलोचनाओं का सामना करना पड़ता रहा है. हालांकि अब 1 दिसंबर को हुई बीसीसीआई की एनुअल जनरल मीटिंग के बाद प्रेसिडेंट सौरव गांगुली ने साफ कर दिया कि एमएसके प्रसाद की अगुवाई वाली चयन समिति के पांचों सदस्यों के कार्यकाल को बढ़ाया नहीं जाएगा.

हमने दिया है अपना सर्वश्रेष्ठ

एमएसके प्रसाद ने कहा, आईसीसी टी20 विश्व कप से पहले कार्यकाल खत्म होने का नहीं है कोई अफसोस 1

Advertisment
Advertisment

एमएसके प्रसाद ने अपने कार्यकाल के बारे में बात करते हुए इंडिया टुडे को दिए एक इंटरव्यू में कहा,

” कार्यकाल के विस्तार मेरे ऊपर नहीं है. बीसीसीआई जो भी करेगा उसे उचित समझकर करेगा और जो भी नीति है, बीसीसीआई को उसका पालन करना है.”

इसके आगे जब प्रसाद से पूछा गया की उन्हें कार्यकाल के दौरान किसी बात का कोई पछतावा महसूस होता है तो इस पर उन्होंने साफ लफ्जों में कहा,

“मुझे ऐसा नहीं लगता (टी 20 विश्व कप से ठीक एक साल पहले कार्यकाल खत्म होने का अफसोस). हर चीज के लिए एक टाइम फैक्टर होता है. आपके पास जो भी समय है, आपको अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए देखना चाहिए.

मुझे लगता है हमने अपना कार्य पूरा किया. हमने पर्याप्त बेंच स्ट्रेंथ छोड़ी है. अगर टीम को सही संयोजन मिल सकता है, तो मुझे यकीन है कि भारत अगले साल टी 20 विश्व कप जीत जाएगा.”

सौरव गांगुली ने लगाया फुलस्टॉप

सौरव गांगुली

भारतीय क्रिकेट टीम के चयन समिति में पांच सदस्य एमएसके प्रसाद के अलावा गगन खोड़ा, जतिन परांजपे, सरनदीप सिंह और देबांग गांधी काम कर रहे हैं. जिनके लगभग 4 साल का कार्यकाल पूरा हो चुका है. इसके बाद से ही चयनकर्ताओं के कार्यकाल को बढ़ाने की बातें चल रही थी. लेकिन 1 दिसंबर को हुई बीसीसीआई की एनुएल जनरल मीटिंग में सौरव गांगुली ने इस दुविधा को खत्म करते हुए कहा,

Advertisment
Advertisment

“कार्यकाल पूरा हो गया है. आप कार्यकाल से आगे नहीं बढ़ सकते हैं. सभी ने काम अच्छा किया. हम चयनकर्ताओं के लिए एक शब्द तय करेंगे. और हर साल चयनकर्ताओं की नियुक्ति करना सही नहीं है.”

अंबाती रायडु को नहीं दिया विश्व कप टीम में मौका

अंबाती नायडू

मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद के कार्यकाल में भले ही टीम का प्रदर्शन बेहतरीन रहा हो लेकिन टीम एक भी आईसीसी खिताब नहीं जीत सकी. साथ ही किसी को न समझ में आने वाले तमाम फैसलों के लिए भी प्रसाद को आलोचनाओं का सामना करना पड़ता था. विश्व कप 2019 की बात करें तो टीम चयन के वक्त प्रसाद ने अंबाती रायडु को कवर प्लेयर बताया था.

लेकिन शिखर धवन और विजय शंकर के इंजर्ड होने के बाद क्रमश: ऋषभ पंत-मयंक अग्रवाल को इंग्लैंड भेजा. इसपर अंबाती रायडु के साथ नाइंसाफी के चलते खिलाड़ी ने संन्यास का ले लिया था.