mukesh kumar interview to pti

साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए बीसीसीआई ने 16 सदस्यीय टीम का ऐलान कर चुकी है। इस सीरीज के लिए टीम की कमान शिखर धवन के हाथों में तो श्रेयस अय्यर को टीम का उपकप्तान बनाया गया है।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय स्कॉड में 3 ऐसे खिलाड़ियों को शामिल किया गया है जो इस सीरीज के जरिए नेशनल टीम के लिए अपना डेब्यू करेंगे। उनमे एक नाम मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) का है, जो घरेलू क्रिकेट में एक अलग पहचान बना चुके हैं।

Advertisment
Advertisment

नेशनल टीम के स्कॉड में चुने जाने के बाद मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) ने पीटीआई को एक इंटरव्यू दिया जिसमें उन्होंने इस सरप्राइज सेलेक्शन पर अपना बयान दिया है।

घरेलू स्टार की हुई नेशनल टीम में चयन

घरेलू क्रिकेट के स्टार गेंदबाज मुकेश कुमार का साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए चुना जाना किसी सरप्राइज सेलेक्शन से कम नहीं है।

नेशनल टीम में सेलेक्ट होने के बाद मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) ने पीटीआई को एक इंटरव्यू दिया जिसमें वो अपने मृत पिता को याद करते हुए भावुक हो गये। साथ ही उन्होंने ये भी कह दिया कि वो कभी सीखना नहीं छोड़ेंगे।

बता दें कि ईरानी कप के दौरान मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) ने घातक गेंदबाजी करते हुए सौराष्ट्र के खिलाफ पहली पारी में 4 विकेट चटकाकर लाइमलाइट लुटी थी।

Advertisment
Advertisment

इंटरव्यू के दौरान पिता को याद कर भावुक हुए मुकेश

मुकेश कुमार
मुकेश कुमार

पीटीआई को इंटरव्यू देते हुए मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) ने अपने मृत पिता को याद किया। उन्होंने साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए नेशनल टीम में अपने चयन को लेकर कहा-

“मैं बहुत भावुक हुआ था। जब यह खबर मिली तभी मुझे मेरे पिता का चेहरा याद आ गया। अगर वो जीवित होते तो इस खबर को सुनकर बेहद खुश होते। मेरी मां के साथ मेरे पूरे परिवार के आंखो में आंसू छलक रहा था। मैं कभी भी सीखना नहीं छोड़ सकता हूं।” 

https://twitter.com/CricCrazyJohns/status/1576832035007565824?s=20&t=cJX2Ml1T7NBW7Sf_bSZMvQ

घरेलू क्रिकेट में बरपाया कहर

मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) ने अबतक 30 फर्स्ट क्लास मुकाबले खेलते हुए 2.75 की इकोनॉमी रेट से 109 विकेट तो वहीं लिस्ट-ए के 18 मुकाबलों में 5.17 की इकोनॉमी रेट से 17 विकेट ले चुके हैं।

हाल ही में न्यूजीलैंड-ए के खिलाफ अनऑफिशियल सीरीज के दौरान उन्होंने टेस्ट के 3 मुकाबलों की 5 पारियों में 9 विकेट चटकाए थे। रणजी ट्रॉफी में मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) ने बंगाल की तरफ से खेलते हुए 5 मुकाबलों में 20 विकेट तो विजय हजारे ट्रॉफी के दौरान उन्होंने 2 मुकाबलों में 1 विकेट चटकाए थे।