टीम इंडिया अभी वेस्टइंडीज के दौरे पर है जहां टीम इंडिया को 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी है। टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला टीम इंडिया अपने नाम कर चुकी है। सीरीज का अगला और आखिरी मुकाबला 20 जुलाई से पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला जाएगा। दूसरे टेस्ट मुकाबले के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग XI में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं।
पहले मैच में टीम इंडिया की बल्लेबाजी ने ऐसा स्कोर बना दिया था कि गेंदबाजी को ज्यादा मशक्कत नहीं करनी पड़ी थी। पहले मुकाबले में 5 गेंदबाजों में से एक के खाते में विकेट नहीं गए थे।20 जुलाई से शुरू हो रहे सीरीज के आखिरी मुकाबले में टीम इंडिया में एक नए गेंदबाज का डेब्यू हो सकता है जो 150 की रफ्तार से लगातार गेंद फेंक सकता है। आइए जानते हैं कौन है ये गेंदबाज।
मुकेश कुमार का हो सकता है डेब्यू
बिहार से ताल्लुक रखने वाले बंगाल से फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलने वाले 29 साल के मुकेश कुमार टीम इंडिया के साथ 15 सदस्यीय स्क्वाड में वेस्टइंडीज दौरे पर गए हुए हैं। मुकेश कुमार दाएं हाथ से तेज गेंदबाजी करते हैं। उनकी ताकत है उनकी सटीक लाइन और लेंथ। आईपीएल में भी उन्होंने बड़ी ही शानदार बल्लेबाजी की थी। जिसके चलते उन्हें टीम इंडिया से बुलावा आया था।
पिछले काफी समय से वो टेस्ट में टीम इंडिया के साथ स्क्वाड का हिस्सा बने हुए हैं। वेस्ट इंडीज दौरे पर वो टेस्ट और वनडे का हिस्सा हैं। वेस्ट इंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में जयदेव उनादकट ने कोई विकेट नहीं मिला था। 20 जुलाई से शुरू हो रहे टेस्ट में जयदेव कली जगह कप्तान रोहित शर्मा और टीम इंडिया का मैनेजमेंट उन्हें बिठकर उनकी जगह मुकेश कुमार को टीम में शामिल कर सकते है।
ऐसा रहा है फर्स्ट क्लास करियर
बिहार के गोपलगंज में पैदा हुए मुकेश कुमार अपने क्रिकेटर बनने के सपने को लेकेक बंगाल की ओर मुड़ गए थे। साल 2015 में हरियाणा की टीम के खिलाफ उन्होंने अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था। 8 साल के अबतक के करियर में मुकेश कुमार ने कुल 39 फर्स्ट क्लास मुकाबले खेले हैं जिनमें उन्होंने 149 रन अपने नाम किए हैं।