मुंबई इंडियन की टीम आईपीएल की सबसे ज्यादा तीन बार की चैंपियन टीम है. मुंबई इंडियंस की टीम ने आईपीएल की मौजूदा चैंपियन भी है और साल 2018 में अपने खिताब की रक्षा करने ही मुंबई इंडियन की टीम मैदान पर उतरेगी.
आईपीएल चैंपियन मुंबई इंडियंस की टीम ने आईपीएल 2018 के लिए अपनी टीम पूरी तरह से तैयार कर ली है और मुंबई इंडियंस की टीम आईपीएल 2018 के लिए एक बहुत ही संतुलित टीम नजर आ रही है. जिसमे युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का अच्छा मिश्रण दिख रहा है.
विडियोकॉन कंपनी से तोड़ेगी मुंबई इंडियंस अपना करार
इसी बीच मुंबई इंडियंस की टीम को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है. Indesport.co के मुताबिक मुंबई इंडियंस की टीम विडियोकॉन कंपनी के साथ आईपीएल 2018 में अपना करार खत्म करने जा रही है.
आपकों बता दे, कि पिछले कई आईपीएल से विडियोकॉन कंपनी मुंबई इंडियंस टीम के साथ जुड़ी हुई है, जिसके चलते मुंबई इंडियंस टीम की जर्सी पर विडियोकॉन कंपनी का नाम लिखा भी रहता था. मुंबई की टीम विडियोकॉन कंपनी का अपनी जर्सी के जरिये प्रचार करती थी.
अब सैमसंग के साथ करेगी मुंबई इंडियन करोड़ो का करार
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब मुंबई इंडियन की टीम विडियोकॉन कंपनी के साथ अपना करार खत्म कर सैमसंग कंपनी के साथ अपना नया करार शुरू करेगी.
कोरिया की कंपनी सैमसंग 25-26 करोड़ रुपए का करार मुंबई इंडियंस के साथ करने वाली है और उसका आधिकारिक प्रायोजक बनने वाली है.
मुंबई के एक सूत्र ने कहा, “क्रिकेट में निवेश करने के लिए सैमसंग कंपनी उत्सुक है. सैमसंग क्रिकेट पर अपनी विज्ञापन देना चाहती है. मुंबई इंडियन की फ्रैंचाइजी भी अंतिम वर्ष की तुलना में 50% से भी अधिक रकम मिलने के लिए उत्साहित है.”
आईपीएल के पहले सत्र में नहीं था मुंबई के पास कोई प्रायोजक
आपकों बता दे, इंडियन प्रीमियर लीग के शुरुआती सत्र में मुंबई इंडियंस के पास अपनी जर्सी के लिए कोई प्रायोजक नहीं था. इसके बाद वीडियोकॉन ने 2010 के आईपीएल में मुंबई का प्रायोजक बना था. इसके बाद हीरो होंडा आईपीएल 2011 और 2012 में मुंबई इंडियन का आधिकारिक प्रायोजक बना था. इसके बाद वीडियोकॉन डी2एच मुंबई इंडियन का प्रायोजक रहा है.
अपने स्टार खिलाड़ियों के साथ उतरेगी खिताब की रक्षा करने
आपकों बता दे, कि मुंबई इंडियंस की टीम आईपीएल 2018 में अपने खिताब की रक्षा करने अपने स्टार खिलाड़ियों के साथ उतरेगी.
मुंबई इंडियन के पास कप्तान रोहित शर्मा, हार्दिक पंड्या, कृनाल पंड्या, जसप्रीत बुमराह और किरेन पोलार्ड जैसे स्टार खिलाड़ी है जो मुंबई को एक बार फिर से खिताब जीता सकते है.