चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले जसप्रीत बुमराह को लेकर पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने की रोचक भविष्यवाणी 1

न्यूजीलैंड के पूर्व दिग्गज गेंदबाज और मुंबई इंडियंस के गेंदबाजी के कोच शेन बॉन्ड का मानना है कि चैम्पियंस ट्रॉफी के दौरान जसप्रीत बुमराह शानदार प्रदर्शन करेंगे। उनके मुताबिक बुमराह ने आईपीएल में जबरदस्त प्रदर्शन किया है और वो इस प्रदर्शन चैम्पियंस ट्रॉफी के दौरान दोहरायेंगे। बुमराह हर परिस्थिति में अच्छी गेंदबाजी कर सकते हैं। वीरेंद्र सहवाग ने व्यक्त की धोनी के साथ सहानुभूति, लेकिन अमिताभ बच्चन कह गये कुछ ऐसा जो धोनी को लगा काफी बुरा

चैम्पियंस ट्रॉफी में अपनी लय बरकरार रखेंगे बुमराह –

Advertisment
Advertisment

आईपीएल में जीत हासिल करने के बाद मुंबई इंडियंस के बोलिंग कोच शेन बॉन्ड टीम के साथ ही मीडिया में दिखे हैं। इस दौरान उन्होंने बुमराह का जिक्र करते हुए कहा, उन्होंने इस सीजन में शानदार प्रदर्शन करके अपनी क्षमता को साबित किया है। वो तकनीकी रूप से काफी मजबूत हैं। लिहाजा चैम्पियंस ट्रॉफी में अच्छी गेंदबाजी करेंगे। बुमराह हर जगह अच्छी गेंदबाजी की क्षमता रखते हैं।

बुमराह दबाव में करते हैं अच्छी गेंदबाज –

सीजन के खत्म होने के बाद शेन बॉन्ड ने कहा, ”जब बुमराह अच्छी गेंदबाजी करते हैं, तब मुझे काफी अच्छी लगता है। उनमें दबाव में गेंदबाज की करने की क्षमता है। बुमराह कठिन परिस्थिति में बहुत ही अच्छी गेंदबाजी करते हैं। हमारी कोशिश रहती है कि टीम की गेंदबाजी संतुलित रहे है। बुमराह अच्छी गेंदबाजी करते हैं, तो वहीं मलिंगा और हरभजन भी अपनी नेचुरल गेंदबाजी करते हैं। ये दोनों गेंदबाजी भी डेथ ओवरों में गेंदबाजी करने की क्षमता रखते हैं।”

मलिंगा और कर्ण शर्मा का इस तरह किया उपयोग –

Advertisment
Advertisment

उन्होंने मलिंगा और कर्ण शर्मा का जिक्र करते हुए कहा, ”हमने इन दोनों गेंदबाजों का अच्छे उपयोग किया है। हमने मलिंगा को बीच के ओवरों के दौरान बचाव करने वाले गेंदबाज के तौर पर उपयोग किया था। वहीं कर्ण को बीच के ओवरों में ही आक्रामक गेंदबाज के लिए उपयोग किया है। इनके साथ ही बुमराह भी आक्रामक गेंदबाजी करते दिखे हैं।” आईपीएल में राहुल द्रविड़ की तुलना में सचिन तेंदुलकर पाते हैं कहीं ज्यादा रूपये, जानिए इन दिग्गजों की सैलेरी के बारे में

आईपीएल 10 में किया बेहतरीन प्रदर्शन –

जसप्रीत बुमराह ने आईपीएल 10 में बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने इस सीजन में कुल 16 मैच खेले हैं, जिनमें 20 विकेट हासिल किये हैं। इस सीजन में बुमराह ने कई मैचों में जबर्दस्त गेंदबाजी की है। इन्होंने अपने दम पर कई मैचों में टीम को जीत दिलायी है। बुमराह पावरप्ले को दौरान किस तरह गेंदबाजी करनी है, इस बात को अच्छी तरह समझते हैं। इसके अलावा डेथ ओवरों के भी एक्सपर्ट हैं।

1 जून से विश्व की दिग्गज टीमों का होगा मुकाबला –

चैम्पियंस ट्रॉफी विश्व के बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट में से एक है। इस बार इसका आयोजन 1 जून से इंग्लैंड में किया जा रहा है। इसका पहला मुकाबला इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच खेला जायेगा। वहीं भारत का पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ है, जो कि 4 जून को खेला जायेगा। यह मैच बर्मिघम में खेला जायेगा। इसके बाद भारत का दूसरा मुकाबला 8 जून को श्रीलंका के खिलाफ है। यह मैच लंदन में खेला जायेगा। वहीं इस टूर्नामेंट में भारत का तीसरा मुकाबला दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ है, जो कि 11 जून को खेला जायेगा।