दो गेंदों में 26 रन लुटा गंवा दिया मैच, अगर ऐसा नहीं हुआ होता तो जीत गयी होती मुंबई! 1

क्रिकेट को अनिश्चिताओं का खेल कहा जाता है, ऐसा आपने भी कई बार सुना होगा. लेकिन बहुत कम बार ऐसी अनिश्चिताएं आपने आँखों से देखी होंगी. वैसे तो हमेशा से क्रिकेट में कई ऐसी चीज़ें होती आई हैं जिसकी किसी ने कभी कल्पना भी नहीं की थी. अब किसी ने कहां सोचा होगा कि महज दो गेंदों में 26 रन बन सकते हैं. सुन चौक गए न? मैन में यह सवाल जरूर आया होगा कि ऐसा कैसे हो सकता है, यह तो संभव ही नहीं है.

तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कल आईपीएल मैच में ऐसा देखने को मिला. जी हां, सही सुना आपने. कल आईपीएल में मात्र 2 गेंदों पर 26 रन बने.

Advertisment
Advertisment

जाने कैसे…
दो गेंदों में 26 रन लुटा गंवा दिया मैच, अगर ऐसा नहीं हुआ होता तो जीत गयी होती मुंबई! 2दरअसल, 10वें ओवर की दूसरी गेंद पर आरसीबी के धुरंधर बल्लेबाज ब्रेंडन मैक्कुलम ने हार्दिक पंड्या की गेंद पर छक्का जड़ा, जो नो बॉल निकली. इसके बाद फ्री हिट पर मैक्कुलम ने एक और छ्क्का जड़ दिया. यानी एक गेंद पर नो बॉल के एक रन के साथ कुल 13 रन बने.

उसी तरह आरसीबी की पारी के 20वें ओवर की आखिरी गेंद का सामना कर रहे कॉलिन डि ग्रैंडहोम ने मिशेल मैक्लेनघन को छक्का लगाया, जो नो बॉल निकली. इसके बाद जब फ्री हिट की बारी आई, तो उन्होंने एक और छक्का जड़ दिया. यानी एक गेंद पर नो बॉल के एक रन के साथ कुल 13 रन बने. इस तरह दो गेंदों पर 26 रन बन गए.

यही रन बने हार के कारण

दो गेंदों में 26 रन लुटा गंवा दिया मैच, अगर ऐसा नहीं हुआ होता तो जीत गयी होती मुंबई! 3गौरतलब है कि मुंबई इंडियंस आरसीबी के खिलाफ यह मुकाबला 14 रनों से हार गयी. विकेट होने के बावजूद मुंबई के बल्लेबाज स्कोर को चेज नहीं कर पाए. अब अगर मुंबई के गेंदबाजों ने मात्र दो गेंदों में 26 रन नहीं लुटाए होते तो आरसीबी का स्कोर 167 से घटकर 141 ही रहा होता. ऐसे में यह रन चेज आसानी से हो जाता और मुंबई को हार कर सामना नहीं करना पड़ता.

Advertisment
Advertisment

प्लेऑफ में पहुँचने की उम्मीद कम
इस हार के साथ ही मुंबई इंडियंस 8 मैचों में छह मैच गंवाकर प्लेऑफ के दौर से लगभग बाहर है. अब उसे बाकी के अपने सभी छह मैच जीतने होंगे, तभी वह प्लेऑफ में जगह बना सकती है. मुंबई ने अब तक जिन दो मैचों में जीत दर्ज की है, उनमें कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला चला. और जिनमें उनका बल्ला नहीं चल पाया वे उन मैचों को हार गए.