Twitter Reactions MIvsCSK : पहली पारी के बाद ट्रोल हुए बोल्ट और बुमराह, चमके रायडू 1
Bengaluru : Chennai Super Kings Ambati Rayudu plays a shot during the IPL 2018 match against Royal Challengers Bangalore at Chinnaswamy Stadium in Bengaluru on Wednesday. PTI Photo by Shailendra Bhojak(PTI4_25_2018_000252a)

आईपीएल 2021 का 27वाँ मैच मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम (Arun Jaitley Stadium) में खेला जाएगा. इस मैच में में मुंबई (Mumbai Indians) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला किया. पहले बल्लेबाज़ी करते हुए चेन्नई की टीम को ज़्यादा बेहतर शुरुआत नहीं मिली.

इसके अलावा मुंबई (Mumbai Indians) की तरफ़ से गेंदबाज़ी करते हुए ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) काफ़ी महंगे साबित हुए और 4 ओवर में 42 रन लुटा कर केवल 1 ही विकेट ले पाए. कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) के अलावा कोई भी गेंदबाज़ ज़्यादा किफ़ायती साबित नहीं हुआ. इसी सिलसिले में इस आर्टिकल में हम बात करेंगे चेन्नई की पहली पारी के बाद ट्विटर पर आई लोगों की प्रतिक्रिया को लेकर.

Advertisment
Advertisment

मुंबई के खिलाफ़ चमका चेन्नई का शीर्ष बल्लेबाज़ी क्रम

Mumbai Indians

टॉस हार कर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी चेन्नई की टीम के लिए ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) और फाफ़ डु प्लेसिस पारी की शुरुआत करने आए. हालांकि टीम को ज़्यादा अच्छी शुरुआत नहीं मिली और पहला विकेट 4 रन के स्कोर पर ही गिर गया. लेकिन इसके बाद मोईन अली (Moeen Ali) और फ़ाफ़ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) ने दूसरे विकेट के लिए 108 रनों की शानदार शतकीय साझेदारी की.

मोईन की 58 रनों की और फ़ाफ़ की 50 रनों की पारी के बाद अंबाती रायडू 72 रनों की शानदार पारी की बदौलत चेन्नई की टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 218 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया. पहली पारी पूरी होने के बाद ट्विटर पर क्रिकेट फ़ैंस एक ओर मुंबई (Mumbai Indians) को ट्रोल करते हुए नज़र आए तो वहीं दूसरी तरफ़ चेन्नई की टीम की भी तारीफ़ की गई.

ट्विटर पर ट्रोल हुए ट्रेंट बोल्ट और जसप्रीत बुमराह

boult and bumrah

Advertisment
Advertisment

कुछ इस तरह क्रिकेट फ़ैंस ने दी पहली पारी के बाद ट्विटर पर प्रतिक्रिया…

बद्रीनाथ ने रैना को दी 200वें आईपीएल मैच की बधाई..

https://twitter.com/sendilkmr90/status/1388521649985650688?s=20

Umesh Sharma

Everything under the sun can be expressed in written form. So, I am practicing the same since the time I hold my consciousness and came to know pen and paper. Apart from being a Writer, Journalist, or...