मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल इतिहास की सबसे सफल फ्रेंचाइजी है. आईपीएल की नीलामी में मुंबई इंडियंस की टीम ने सबसे ज्यादा आईपीएल ख़िताब अपने नाम किया है. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली इस टीम ने 5 ख़िताब अपने नाम किया है. यह टीम पिछले साल भी आईपीएल विजेता रही थी. यह टीम शुरुआत से ही आईपीएल की सबसे ज्यादा मजबूत टीम रही है. इस टीम की कप्तानी सचिन तेंदुलकर और रिकी पोंटिंग जैसे खिलाड़ी कर चुके हैं और अब रोहित शर्मा इस टीम को एक अलग ही स्थान पर ले जा रहे हैं.
इस नीलामी से और मजबूत हुई मुंबई इंडियंस
रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस इस आईपीएल नीलामी से और भी मजबूत टीम बनकर उभरी है. टीम ने ने इस बार ऑलराउंडर नैथन कुल्टर नाइल, पेसर एडम मिल्ने, लेग स्पिनर पीयूष चावला, ऑलराउंडर जेम्स नीशम, युद्धवीर चरक, मार्को जैनसेन और अर्जुन तेंदुलकर को इस सीजन के लिए खरीदा है.
वहीं पहले से ही इस टीम में रोहित शर्मा, किरोन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, क्विंटन डिकॉक और ट्रेंट बोल्ट जैसे धुरंधर खिलाड़ी हैं, जो अकेले मैच पलटने का माद्दा रखते हैं. ऐसे में नए खिलाड़ियों के आने से टीम और भी मजबूत दिखाई पड़ रही है.
इस साल कुछ ऐसी है मुंबई इंडियंस की टीम
आईपीएल नीलामी के बाद अगर मुंबई इंडियंस की टीम पर नजर डाले तो टीम हर मामले में सबसे ज्यादा मजबूत दिख रही है. यहाँ देखें मुंबई इंडियंस की टीम-
रोहित शर्मा (कप्तान), किरोन पोलार्ड (उपकप्तान), क्विंटन डिकॉक, सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, सौरभ तिवारी, क्रुणाल पांड्या, राहुल चाहर, अनुकूल रॉय, मोहसिन खान, जयंत यादव, धवल कुलकर्णी, क्रिस लिन, आदित्य तारे, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट, अनमोलप्रीत सिंह, नैथन कुल्टर नाइल, एडम मिल्ने, पीयूष चावला, जेम्स नीशाम, युद्धवीर चरक, मार्को जैनसेन और अर्जुन तेंदुलकर.