क्रिस लिन के हर छक्के के साथ मुंबई इंडियंस और बेहतर दिख रही : टॉम मुडी 1
XXXXX of the Thunder XXXXX of the Heat during the Big Bash League match between Sydney Thunder and Brisbane Heat at ANZ Stadium on January 8, 2014 in Sydney, Australia.

आईपीएल 2020 की नीलामी हो गई है. दुनियाभर के खिलाड़ियों को इस नीलामी से बड़ी-बड़ी रकम मिली है. इस नीलामी में अगर किसी खिलाड़ी को उसकी क्षमता से बहुत कम कीमत मिली है, तो शायद वह ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस लिन को मिली है. इस तूफानी बल्लेबाज को मुंबई इंडियंस की टीम ने उनके बेस प्राइज 2 करोड़ की कीमत में खरीदा है.

मुंबई इंडियंस के आलावा किसी टीम ने नहीं दिखाई क्रिस लिन पर दिलचस्पी

क्रिस लिन के हर छक्के के साथ मुंबई इंडियंस और बेहतर दिख रही : टॉम मुडी 2

Advertisment
Advertisment

क्रिस लिन आईपीएल 2020 की नीलामी के सबसे पहले खिलाड़ी थे. सभी को उम्मीद थी कि उनकी बोली 10 करोड़ आराम से पार करेगी, लेकिन सभी की उम्मीदों के विपरीत क्रिस लिन पर मुंबई इंडियंस के अलावा किसी भी टीम ने दिलचस्पी नहीं दिखाई और यह स्टार खिलाड़ी को सिर्फ अपने बेस प्राइज जितनी ही रकम मिल पाई. बता दें, कि आईपीएल 2019 में क्रिस लिन केकेआर के लिए खेले थे, लेकिन उन्हें नीलामी से पहले केकेआर ने रिलीज कर दिया था.

बिग बैश में खेली 94 रन की तूफानी पारी

क्रिस लिन के हर छक्के के साथ मुंबई इंडियंस और बेहतर दिख रही : टॉम मुडी 3

जिस तरह भारत में आईपीएल खेला जाता है. ठीक उसी तरह ऑस्ट्रेलिया में बिग बैश टी-20 लीग खेला जाता है. इनदिनों यह टी-20 लीग खेली जा रही है और इस लीग में रविवार 22 दिसंबर को क्रिस लिन नाम का तूफान आया है.

दरअसल, आज सिडनी सिक्सर्स और ब्रिसबेन हीट के बीच बिग बैश लीग का 9वा मैच खेला जा रहा है. इस मैच का टॉस सिडनी सिक्सर्स ने जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.

Advertisment
Advertisment

पहले बल्लेबाजी करते हुए ब्रिसबेन हीट के कप्तान क्रिस लिन ने एक शानदार तूफानी पारी खेली है. उन्होंने मात्र 35 गेंदों पर 94 रन की विस्फोटक पारी खेली है. उन्होंने अपनी इस तूफानी पारी के दौरान 4 चौके व 11 छक्के लगाए हैं.

लिन के हर छक्के के साथ मुंबई इंडियंस और बेहतर दिख रही

क्रिस लिन के हर छक्के के साथ मुंबई इंडियंस और बेहतर दिख रही : टॉम मुडी 4

क्रिस लिन की इस तूफानी पारी को देखते हुए सनराइजर्स हैदराबाद के पूर्व कोच टॉम मुडी ने अपने अधिकारिक ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट किया है. जिसमे उन्होंने लिखा. “सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में क्रिस लिन के हर छक्के के साथ मुंबई इंडियंस और बेहतर दिख रही है. बढियां खरीददारी!”

 

vineetarya

cricket is my first and last love, I know cricket only cricket, I love watching cricket because cricket is my passion and my passion is my work my favourite player Mike Hussey and Kl Rahul