IPL 2021: डबल धमाके मुकाबलें के बाद अंक तालिका में हुआ भारी उलटफेर, इस टीम का प्लेऑफ से बाहर होना तय 1

आईपीएल 2021 अब अपने आखिरी दौर में पहुँचता जा रहा है. ऐसे में हरेक मैच के बाद अंक तालिका में उलटफेर होना लाजमी है. ऐसा ही कुछ आज के हुए आईपीएल के डबल धमाके मुकाबलें के बाद भी देखने को मिला. जहाँ दिन में हुए पहले मुकाबलें में कोलकाता नाईट राइडर्स ने एक लो-स्कोरिंग मुकाबलें में रोमांचक तरीके से 3 विकेट से हरा दिया. और इस जीत के साथ अपने प्लेऑफ में जाने की उम्मीदों को भी जिंदा रखा.

तो वहीं दुसरे मुकाबलें लगातार तीन मैच हार कर आ रही मुंबई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को 4 विकेट से हरा दिया और प्लेऑफ की तरफ अपने कदम मजबूती से बढ़ा दिए.

Advertisment
Advertisment

कोलकाता ने गेंदबाजी में दिखाया दम

IPL 2021: डबल धमाके मुकाबलें के बाद अंक तालिका में हुआ भारी उलटफेर, इस टीम का प्लेऑफ से बाहर होना तय 2

टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम में आज चोटिल पृथ्वी शॉ की जगह स्टीव स्मिथ को मौका मिला. धवन और स्मिथ ने पहले विकेट के लिए 35 रन जोरकर टीम को अच्छी शुरुवात दिलाई. लेकिन कोलकाता के गेंदबाजो ने वापसी करते हुए धवन और अय्यर को आउट करके मैच में वापसी कर ली. हालाँकि उसके बाद स्मिथ और पन्त ने तीसरे विकेट के लिए शानदार साझेदारी की. लेकिन 12वें ओवर में स्मिथ के आउट होने के बाद कोलकाता के गेंदबाजो ने दिल्ली के बल्लेबाजो को कोई मौका नहीं दिया. एक छोर कप्तान ऋषभ पंत खड़े रहे और दूसरी छोर पर बल्लेबाजो के आउट होने का सिलसिला लगातार जारी रहा. जिसके कारण मजबुत बैटिंग लाइनअप वाली दिल्ली कैपिटल्स महज 126 रन ही बना पायी. कप्तान ऋषभ पंत ने 39 रन बनाये तो वहीं कोलकाता के तरफ से नरेन, फ़र्गुसन और वेंकटेश अय्यर ने 2-2 विकेट लिया.

सुनील नरेन ने पलटी फंसी हुई बाजी

IPL 2021: डबल धमाके मुकाबलें के बाद अंक तालिका में हुआ भारी उलटफेर, इस टीम का प्लेऑफ से बाहर होना तय 3

127 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता की शुरुवात ठीक ठाक रही. शुभमन गिल और अय्यर ने मिलकर पहले विकेट के लिए 28 रन जोड़े. लेकिन फिर दिल्ली के गेंदबाजो ने 2 ओवर में अय्यर और त्रिपाठी को आउट करके मैच में वापसी की.

Advertisment
Advertisment
उसके बाद बल्लेबाजी के लिए आए नीतीश राना ने शुभमन गिल के साथ मिलकर टीम को 10 ओवर में टीम का स्कोर 67 रनो तक पहुंचा दिया. लेकिन फिर 11वे ओवर में रबाड़ा ने एकतरफा जा रही मैच में रोमांच ला दिया. रबाडा ने अपने इस ओवर में बिना कोई रन देते हुए सेट बैट्समैन शुभमान गिल को आउट भी कर दिया और फिर अगले ही ओवर में अश्विन ने मोर्गन को आउट कर के मैच को पूरी तरह से दिल्ली के पक्ष में लाकर खड़ा कर दिया. लेकिन नरेन ने रबाडा के एक ही ओवर में 2 छक्के और 1 चौका लगाकर कुल 20 रन ठोक दिए. तो वहीं दुसरे छोर पर नितीश राणा ने नाबाद 36 रन बनाकर कोलकाता को 3 विकेट से जीत दिला दी.

मुंबई ने तोड़ा अपने हार का सिलसिला

IPL 2021: डबल धमाके मुकाबलें के बाद अंक तालिका में हुआ भारी उलटफेर, इस टीम का प्लेऑफ से बाहर होना तय 4

गेंदबाजो का रहा शानदार प्रदर्शन

IPL 2021: डबल धमाके मुकाबलें के बाद अंक तालिका में हुआ भारी उलटफेर, इस टीम का प्लेऑफ से बाहर होना तय 5

डबल धमाके के दूसरे मुकाबलें में टॉस हार कर बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स की शुरुआत ठीक रही. लेकिन फिर 6वें ओवर में क्रुनाल पांड्या ने मंदीप सिंह को और फिर सातवें ओवर में पोलार्ड ने पहले यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल को और फिर कप्तान राहुल को आउट करके पंजाब को मुश्किल में डाल दिया. टीम को निकोलस पूरन से काफी उम्मीदे थी. लेकिन फिर पूरन का खराब फॉर्म जो है, वो उनका साथ छोड़ना ही नहीं चाहती और पूरन एक बार फिर केवल 2 रन बनाकर बुमराह की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए.

उसके बाद मारक्रम के 42 और दीपक हूडा के 28 रनों की बदौलत पंजाब किंग्स अंत में 135 रनों के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचने में कामयाब हुई. मुंबई के तरफ से बुमराह और पोलार्ड ने 2-2 विकेट लिए. तो वहीं राहुल चाहर और क्रुनाल पांड्या के खाते में 1-1 विकेट रहा.

हार्दिक पांड्या और पोलार्ड ने निकाला फसा हुआ मैच

IPL 2021: डबल धमाके मुकाबलें के बाद अंक तालिका में हुआ भारी उलटफेर, इस टीम का प्लेऑफ से बाहर होना तय 6

136 रनों का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुवात काफी खराब रही. पारी के चौथे ओवर में रवि विश्नोई ने लगातार 2 गेंद पर रोहित शर्मा और सूर्य कुमार यादव को आउट करके मुंबई को पूरी तरह से बैकफुट पर धकेल दिया. उसके बाद डीकॉक और सौरभ तिवारी ने टीम को संभाला. इन दोनों के आउट होने में बाद मुंबई एक बार फिर मुश्किल में जाती दिख रही थी. लेकिन हार्दिक पांड्या और पोलार्ड ने पंजाब के गेंदबाजो को पलटवार करने का कोई मौका नहीं दिया.

हार्दिक और पोलार्ड ने पांचवे विकेट के लिए 45 रन की अटूट साझेदारी करके टीम को 1 ओवर पहले ही मैच जीता दिया. हार्दिक ने फॉर्म में वापसी करते हुए शानदार 40 रन बनाये.

अंक तालिका में हुआ भारी उलटफेर

IPL 2021: डबल धमाके मुकाबलें के बाद अंक तालिका में हुआ भारी उलटफेर, इस टीम का प्लेऑफ से बाहर होना तय 7

आईपीएल 2021 अब अपने आखिरी दौर में पहुँचता जा रहा है. ऐसे में हर एक मैच के बाद अंक तालिका में उलटफेर होना लाजमी है. ऐसा ही कुछ आज के हुए आईपीएल के डबल धमाके मुकाबलें के बाद भी देखने को मिला. दिन में हुए पहले मुकाबलें में कोलकाता नाईट राइडर्स ने मजबूत दिल्ली कैपिटल्स को एक लो-स्कोरिंग मुकाबलें में तीन विकेट से हरा दिया. इस जीत के बाद कोलकाता के अब 11 मुकाबलें में 5 जीत के साथ 10 अंक हो गए हैं. और उन्होंने चौथे पायदान पर अपनी स्थिति को और भी मजबूत कर लिया है. तो वहीं दिल्ली की यह 11 मुकाबलें में तीसरी हार है. और वो 16 अंको के साथ अंक तालिका में दुसरे पायदान पर है.

शाम को हुए दुसरे मुकाबलें में एक अहम् मुकाबलें में मुंबई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को 6 विकेट से हरा दिया. लगातार 3 हार के बाद मुंबई को यह जीत मिली है. और इस जीत के साथ मुंबई इंडियंस के भी नाम अब 11 मुकाबलों में 5 जीत के साथ 10 अंक हो गए हैं. लेकिन नेट रन-रेट कम होने के कारण वो कोलकाता से एक पायदान पीछे पांचवे स्थान पर है. तो वहीं पंजाब किंग्स के लिए यह 11 मैचों में 7 हार है. और वो अंक तालिका में छठे स्थान पर खिसक गयी है. इस हार के बाद पंजाब किंग्स के प्लेऑफ में जाने की उम्मीदों  को भी काफी तगड़ा झटका लगा है.