Mumbai Indians Player Suryakumar Yadav Likely to Miss IPL 2022
Mumbai Indians Player Suryakumar Yadav Likely to Miss IPL 2022

Mumbai Indians: क्रिकेट का सबसे बड़ा त्यौहार आईपीएल की शुरुआत 26 मार्च से हो रही है. इस बार आईपीएल का रोमांच फैंस लो खूब भाएगा क्योंकि कुल 10 टीमों के बीच आईपीएल ख़िताब जीतने के लिए जबरदस्त कॉम्पीटिशन देखने को मिलेगा. लेकिन इस बीच एक ऐसी खबर सामने आ रही है, जो टीम के साथ-साथ उनके फैंस को भी हैरत में डाल सकती है. दरअसल, आईपीएल 2022 से पहले सभी टीमों को लगातार एक के बाद एक झटका लगता जा रहा है. कई स्टार प्लेयर आईपीएल 2022 के पहले हफ्ते में नहीं खेलेंगे. वहीं, इस लिस्ट में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के स्टार प्लेयर और रोहित शर्मा के चहिते खिलाड़ी का नाम शामिल हो गया है.

मुंबई इंडियंस को लगा झटका, मैच विनिंग प्लेयर होगा बाहर

Mumbai Indians Loose Suryakumar Yadav
Mumbai Indians Loose Suryakumar Yadav

दरअसल, आईपीएल 2022 में मुंबई इंडियंस ने मेगा ऑक्शन के दौरान इस स्टार प्लेयर को रिटेन किया था. टीम इस मैच विनिंग प्लेयर को दूसरे टीमों द्वारा खरीदे जाने के पक्ष में नहीं थी. पिछले साल मुंबई इंडियंस को कई मुकाबले अकेले दम पर जीता चुके सूर्यकुमार यादव को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि वह आईपीएल के 15वें सीजन के कुछ मैचों में खेलते नजर नहीं आएंगे. वहीं, वह 27 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स बनाम मुंबई इंडियंस के मुकाबले में प्लेइंग इलेवन से बाहर रहेंगे.

Advertisment
Advertisment

हाल ही में आई पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के पहले मुकाबले में सूर्यकुमार यादव उपलब्ध नहीं होंगे. सूर्यकुमार यादव को अपने अंगूठे की चोट से उबरने में वक्त लगेगा जिस वजह से वो IPL 2022 के पहले मैच में नहीं खेलेंगे. इस संदर्भ में बीसीसीआई के सीनियर अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि,

“सूर्यकुमार यादव फिलहाल नेशनल क्रिकेट एकेडमी बेंगलुरु में रिहैब कर रहे हैं. वो चोट से उबरने की ओर हैं. लेकिन अभी कहना मुश्किल है कि वो IPL 2022 का पहला मैच खेलेंगे. मुमकिन है कि उन्हें बोर्ड के मेडिकल स्टाफ टूर्नामेंट के ओपनिंग मैच से दूर रहने को कहें.”

चोटिल होने के कारण नहीं आएंगे नजर

Mumbai Indians Loose Suryakumar Yadav
Mumbai Indians Loose Suryakumar Yadav

बता दें कि सूर्यकुमार यादव हाल ही में संपन्न हुई भारत बनाम श्रीलंका की टी-20 सीरीज में अंगूठे की चोट कारण नहीं खेल पाए थे. वह फरवरी में वेस्टइंडीज के खिलाफ हुई टी-20 सीरीज के अंतिम मैच चोटिल हो गए थे. हालांकि, सूर्यकुमार ने वेस्टइंडीज के खिलाफ बल्लेबाजी में शानदार प्रदर्शन किया था और उन्हें प्लयेर ऑफ़ द सीरीज के लिए चुना गया था. सूर्यकुमार मिडिल ऑर्डर में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए मशहूर हैं.

मुंबई के दूसरे मैच में हो सकते हैं प्लेइंग 11 में शामिल

Mumbai Indians Loose Suryakumar Yadav
Mumbai Indians Loose Suryakumar Yadav

वहीं, आईपीएल में मुंबई इंडियंस (MI) के लिए सूर्यकुमार यादव ने कई मैच विनिंग पारियां खेली हैं. इस कारण आईपीएल के 15वें सीजन में मुंबई ने उन्हें रिटेन किया था. लिहाजा, सूर्यकुमार का चोटिल होना मुंबई इंडियंस की मुश्किलें बढ़ा सकता है. बताते चलें कि मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) आईपीएल में दूसरा मैच 2 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलेगी. वहीं, ख़बरों के मुताबिक दूसरे मैच में सूर्यकुमार के खेलने की उम्मीद की जताई जा रही है.

Ankit Kunwar

Sports Journalist At Sportzwiki || Sr. Content Editor || Content Producer