अभ्यास मैच : मुंबई ने न्यूजीलैंड पर ली 107 रनों की बढ़त 1
Teams on ground during Warm-up match of New Zealand against Mumbai at Kotla Stadium in New Delhi on Friday. EXPRESS PHOTO BY PRAVEEN KHANNA 16 09 2016.

नई दिल्ली, 17 सितम्बर (आईएएनएस)| बल्लेबाजों के उम्दा प्रदर्शन की बदौलत मुंबई क्रिकेट टीम ने यहां फिरोज शाह कोटला मैदान पर खेले जा रहे अभ्यास मैच के दूसरे दिन शनिवार को न्यूजीलैंड पर 107 रनों की बढ़त हासिल कर ली। न्यूजीलैंड के 324 रनों के जवाब में मुबंई ने अपनी पहली पारी में पांच विकेट के नुकासन पर 431 रन बना लिए हैं। पूर्व कप्तान सूर्यकुमार यादव (103), कौस्तुभ पवार (100) के अलावा अरमान जाफर ने (69) ने शानदार पारियां खेलीं। दिन का खेल खत्म होने तक सिद्धेश लाड 53 और कप्तान आदित्य तारे 86 रन बनाकर नाबाद लौटे।

यह भी पढ़े: विराट कोहली और अनिल कुंबले ने बनाई खास रणनीति, जानकर सहम जायेगी न्‍यूज़ीलैंड की टीम

Advertisment
Advertisment

सूर्यकुमार ने आउट होने से पहले आतिशी बल्लेबाजी की। उन्होंने अपनी पारी में महज 86 गेंदें खेलीं और नौ चौके और आठ छक्के लगाए।

अपने पहले दिन के स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 29 रनों से आगे खेलने उतरी मुंबई को पवार और जाफर ने ठोस शुरुआत दी और स्कोर 107 तक पहुंचा दिया। जाफर को इसी स्कोर पर ईश सोढ़ी ने पवेलियन भेजा।

किवी टीम के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला के लिए भारतीय टीम में शमिल किए गए रोहित शर्मा सिर्फ 18 रनों का योगदान दे सके। वहीं शतक पूरा करने के बाद पवार रिटायर्ड आउट हुए। पवार ने 228 गेंदों में 15 चौके और एक छक्का लगाया।

यह भी पढ़े: जब गौतम गंभीर ने बनाया एमएस धोनी का सरेआम मजाक

Advertisment
Advertisment

किवी टीम के लिए सोढ़ी ने दो जबकि मिशेल सैंटनर और ट्रेंट बोल्ट ने एक-एक सफलता हासिल की।

इससे पहले, न्यूजीलैंड ने टॉम लाथम (55), कप्तान केन विलियमसन (50), रॉस टेलर (41) और सैंटनर (45) की बदौलत शुक्रवार को अपनी पहली पारी सात विकेट के नुकसान पर 324 रनों पर घोषित कर दी थी।