मुंबई टेस्ट : मुरली विजय और चेतेश्वर पुजारा ने भारतीय टीम को संभाला 1

टीम इंडिया के लिए पिछला कुछ समय काफी चिंता से भरा हुआ रहा है, भारतीय टीम के खिलाड़ी एक के बाद एक चोटिल हो रहे है. फ़िलहाल मुंबई के वानखेड़े मैदान में इंडिया की टीम इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज का चौथा टेस्ट मैच खेल रही है.

मैच में इंग्लैंड के कप्तान एलेस्टर कुक ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया, और युवा बल्लेबाज़ किटोन जेंनिंग्स के साथ मिलकर कुक ने शानदार 99 रनों की साझेदारी की.

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़े : मुंबई टेस्ट : जब अंपायर के कारण भारतीय टीम को झेलना पड़ा नुकसान

जेंनिंग्स के शतक, और मोइन अली और जोस बटलर के अर्धशतक की बदौलत मेहमान टीम ने बोर्ड पर 400 रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया.

भारतीय टीम ने मेहमान टीम के स्कोर के जवाब में, शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए दिन का खेल ख़त्म होने तक 146 रन बना लिए है.

आज का दिन रहा मौजूदा टीम में भारत के सबसे बेहतरीन गेंदबाज़, रविचंद्रन अश्विन के नाम रहा. अश्विन ने अपने करियर में 23वीं बार पारी में पांच विकेट लेने का कारनामा अपने नाम किया. भारत की ओर से अश्विन ने छह तो वही रविन्द्र जडेजा ने चार विकेट हासिल किए.

Advertisment
Advertisment

भारत के लिए चोट के बाद टीम में वापसी कर रहे, सालामी बल्लेबाज़ लोकेश राहुल ने अच्छी वापसी की. राहुल काफी अच्छी लय में नज़र आ रहे थे, लेकिन मोइन अली की एक गेंद को वो पढ़ नहीं पाए और अपना विकेट गवा बैठे. राहुल ने 24 रन बनाये, लेकिन उनकी विकेट के बाद, तीसरे नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आए चेतेश्वर पुजारा ने मुरली विजय के साथ मिलकर शानदार साझेदारी की और 107 रन जोड़े.

दिन का खेल ख़त्म होने तक भारतीय टीम ने स्कोरबोर्ड पर 146 रन बना लिए है, और केवल एक ही विकेट गिरा है. मुरली विजय 70 और पुजारा 47 रनों पर नाबाद खेल रहे है.

भारत को तीसरे दिन अच्छी बल्लेबाज़ी करने की आवश्यकता है, क्यूंकि विकेट का हाल देखकर ऐसा लग रहा है, कि चौथे और पांचवे दिन इस पिच पर बल्लेबाज़ी करना काफी मुश्किल हो सकता है, और यदि भारतीय टीम पहली पारी में बढ़त हासिल करने में असमर्थ रहती है, तो यह मैच बचना मुश्किल हो जाएगा.

यह भी पढ़े : वनडे सीरीज से पहले भारतीय टीम के लिए बुरी ख़बर दिग्गज खिलाड़ी हो सकता हैं बाहर

संक्षिप्त स्कोर :

इंग्लैंड : 400 (जेंनिंग्स 112, अश्विन 6/112)

भारत 146-1 (मुरली विजय 70*, मोइन अली 1/44)

Ajay Pal Singh

सभी खेलों में दिलचस्पी है लेकिन सबसे पसंदीदा खेल क्रिकेट, पसंदीदा खिलाड़ी विराट...