विडियो: जयंत यादव के शतक पर कुछ ऐसा था विराट कोहली की प्रतिक्रिया जो दर्शाता है उन्हें एक महान कप्तान 1

मुंबई, 11 दिसम्बर (आईएएनएस)| भारतीय क्रिकेट टीम ने वानखेड़े स्टेडियम में जारी चौथे टेस्ट मैच के चौथे दिन रविवार का खेल खत्म होने तकूदसरी पारी में 182 रनों पर इंग्लैंड के छह बल्लेबाजों को पवेलियन भेजकर अपनी जीत लगभग तय कर ली है। इंग्लिश टीम को पारी की हार बचाने के लिए अभी भी 49 रनों की जरूरत है। भारत ने अपनी पहली पारी में 631 रन बनाए थे। उसे पहली पारी के आधार पर 231 रनों की बढ़त मिली थी।

दिन का खेल खत्म होने तक जॉनी बेयर्सट्रो 50 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं। जैक बॉल (2) का विकेट गिरने के साथ ही दिन के खेल की समाप्ति की घोषणा की गई। इंग्लिश टीम ने 47.3 ओवरों का सामना किया है।

Advertisment
Advertisment

इंग्लैंड की ओर से आउट होने वाले बल्लेबाज कप्तान एलिस्टर कुक (18), कीटन केंट जेनिंग्स (0), जोए रूट (77), मोईन अली (0), बेन स्टोक्स (18) और बॉल रहे।

यह भी पढ़े : मैच रिपोर्ट : कप्तान कोहली और स्पिन गेंदबाजों की बदौअलत मुंबई में जीत की ओर अग्रसर टीम इंडिया

भारत की ओर से रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जड़ेजा ने दो-दो विकेट लिए जबकि भुवनेश्वर कुमार और जयंत यादव को एक-एक सफलता हासिल हुई।

इससे पहले, भारत ने कप्तान विराट कोहली (235), मुरली विजय (136) और जयंत यादव (104) की शानदार पारियों की बदौलत अपनी पहली पारी में 631 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।

Advertisment
Advertisment

जिस समय जयंत यादव ने अपना शतक पूरा किया उस समय जिस अंदाज में उन्होंने इसे सेलिब्रेट किया उसका अंदाज काफी निराला था, यादव के इस ख़ुशी में उनका साथ भारतीय टीम के साथ कोच अनिल कुंबले और कप्तान विराट कोहली ने भी दिया, कोहली ने जिस अंदाज में इस खिलाड़ी के शतक की ख़ुशी व्यक्त किया वों एक अच्छा कप्तान ही कर सकता है.