मुंबई बनाम पुणे मैच में बने रिकार्ड्स पर एक नजर 1

2016 के आईपीएल की शुरूआत काफी अच्छी रहीं. वानखेडे स्टेडियम में खेले गये पहले मैच में पहली बार खेल रहीं पुणे की टीम ने पिछले साल की चैम्पियन मुंबई को हरा दिया और धमाकेदार शुरूआत की.

मुंबई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. मुंबई ने 20 ओवर में 121 रन बनाए. पुणे की टीम ने ये लक्ष्य सिर्फ एक विकेट खोकर 14.4 ओवर में पुरा किया. पुणे ने आईपीएल इतिहास का अपना पहला ही मैच 32 गेंद और 9 विकेट शेष रखकर जीत लिया.

Advertisment
Advertisment

अब हम आपको बता रहे है कल के मैच में बने कुछ रिकॉर्ड:

1. ये पहली बार था की कोई 2 भाई एक ही आईपीएल की टीम से खेल रहे है. पहले कोई भी 2 भाई एक ही आईपीएल टीम से नहीं खेले है. हार्दिक पांड्या और कृणाल पांड्या ये दोनों भाई है.

2. कल हरभजन सिंह आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए, और शानदार बल्लेबाजी करते हुए 41 रन बनाए. ये आठवें नंबर पर किसी भी बल्लेबाज का आईपीएल में दुसरा बेस्ट स्कोर है. पहले नंबर पर भी आठवें नंबर पर बेस्ट स्कोर हरभजन सिंह का ही है, जो 64 है.

3. आईपीएल इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ, कि किसी एक टीम के चार गेंदबाजों ने अपने पहले ओवर की पहली ही गेंद पर विकेट लिया. इशांत शर्मा, मिशेल मार्श, रजत भाटिया, और रवीचन्द्र अश्विन ने ये कारनामा किया.

Advertisment
Advertisment

4. पुणे के रजत भाटिया आईपीएल इतिहास के तीसरे गेंदबाज बने, जिन्होंने वानखेडे स्टेडियम में अपने पुरे चार ओवर में 10 रन से कम रन दिये. पहले शॉन पोलाक और डेल स्टेन ने वानखेडे में 10 से कम रन दिये थे.

5. मुंबई को पुणे ने कल 32 गेंद शेष रखकर मैच हराया, जो गेंद के मामलें में मुंबई की तीसरी सबसे बडी हार है.

Sportzwiki संपादक

sportzwiki हिंदी सभी प्रकार के स्पोर्ट्स की सभी खबरे सबसे पहले पाठकों तक पहुँचाने के...