पुणे के खिलाफ मुंबई इंडियंस ने किया अंतिम 11 का ऐलान, चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ये युवा खिलाड़ी पेश कर सकता है अपनी दावेदारी 1

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण में अपने पिछले छह मैचों में लगातार जीत हासिल कर आठ टीमों की अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर शामिल मुंबई इंडियंस टीम का सामना सोमवार को वानखेड़े स्टेडियम में राइजिंग पुणे सुपरजाएंट से होगा। वहीं, पुणे अब तक खेले गए छह में से तीन मैचों में जीत हासिल कर तालिका में चौथे स्थान पर हैं।  सचिन से लेकर विराट कोहली तक इन दिग्गजों को शतक लगाने के बाद भी करना पड़ा हार का सामना

अपने पिछले मैच शनिवार को दिल्ली डेयरडेविल्स को 14 रनों से हराने वाली मुंबई टीम का लक्ष्य सोमवार को होने वाले मैच में पुणे को हराकर लगातार सातवीं जीत हासिल करना होगा और इस जीत के साथ ही वह शीर्ष स्थान पर अपनी पकड़ और भी मजबूत कर लेगी।  मनोज तिवारी ने धोनी के साथ मिलकर दिलाई टीम को रोमांचक जीत और उसके बाद धोनी के लिए इन बड़े शब्दों के साथ की उनकी तारीफ 

Advertisment
Advertisment

रोमांचक बात है कि मुंबई ने अब तक इस संस्करण में कुल सात मैच खेले हैं और उसके छह अप्रैल को खेले गए पहले मैच में पुणे टीम से ही हार का सामना करना पड़ा था।

मुंबई टीम की गेंदबाजी का कमाल दिल्ली के खिलाफ खेले गए मैच में देखने को मिला, जब 24 के कुलयोग पर मुंबई के गेंदबाजों ने दिल्ली के छह बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा।

हार्दिक पांड्या, नीतीश राणा, पार्थिव पटेल और जोस बटलर जैसे खिलाड़ियों के कारण मुंबई टीम की बल्लेबाजी संतुलित है। टीम के पास मिशेल मैक्लेघन, जसप्रीत बुमराह जैसे गेंदबाज भी शामिल हैं।

मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने दिल्ली के खिलाफ मिली जीत के बाद कहा था कि वानखेड़े स्टेडियम में उनकी टीम ने खुद को अपराजित साबित किया है। ऐसे में पुणे के लिए मुंबई के इस आत्मविश्वास को तोड़ना थोड़ा मुश्किल साबित हो सकता है।

Advertisment
Advertisment

आस्ट्रेलिया के खिलाड़ी स्टीव स्मिथ की कप्तानी वाली पुणे ने अपने पिछले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को छह विकेट से हराया था। उसका लक्ष्य मुंबई के खिलाफ नई शुरुआत कर जीत हासिल करना होगा।

पुणे के अनुभवी खिलाड़ी महेंद्र सिंह धौनी भी फार्म में आ गए हैं। पिछले मैच में हैदराबाद के खिलाफ 177 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के क्रम में धौनी ने 34 गेंदों पर पांच चौके और तीन छक्के लगाकर 61 रनों की पारी खेली थी।

मुंबई जैसी मजबूत टीम को हराने के लिए पुणे को अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजों दोनों को और मजबूती से पेश करना होगा। एक अच्छे स्कोर के लिए अजिंक्य रहाणे, मनोज तिवारी, स्मिथ और बेन स्टोक्स जैसे बल्लेबाजों पर सभी की उम्मीद होगी।

पुणे के लिए उसकी गेंदबाजी हमेशा से कमजोर रही है, लेकिन हैदराबाद के खिलाफ मिली जीत से टीम की गेंदबाजी को भी बल मिला है। टीम की गेंदबाजी काफी हद तक इमरान ताहिर जैसे गेंदबाजों के प्रदर्शन पर टिकी है।

संभावित टीम :

मुंबई इंडियंस टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), पार्थिव पटेल (विकेटकीपर), जोस बटलर, नीतीश राणा, केरन पोलार्ड, क्रुनाल पांड्या, हार्दिक पांड्या, हरभजन सिंह, मिचेल जॉनसन,  मिशेल मैक्लेघन, जसप्रीत बुमराह.