आखिरकार मुनाफ को मिला खरिददार, गुजरात लॉयंस ने खरीदा 30 लाख में 1

आईपीएल एक ऐसा मंच है जहां किसी खिलाड़ी का करियर ही खत्म हो जाता है तो किसी खिलाड़ी के करियर को संजीवनी मिलती है।ऐसा ही कुछ देखने को मिला आईपीएल 10 के लिए हुई निलामी में…

पिछले 4 सालों से भारतीय टीम से बाहर दो तेज गेंदबाजो मुनाफ पटेल और इरफान पठान को भी इस आईपीएल की बोली में कुछ इसी तरह की परिस्थितियों से रूबरू होना पड़ा। जहां एक ओर भरूच एक्सप्रेस के नाम से मशहूर मुनाफ पटेल के पहले चरण की बोली में नजरअंदाज करने के बाद दूसरे चरण  में तो सफलता हाथ लग ही गई।आईपीएल 2017 की अॉक्शन में शामिल इन भारतीय खिलाड़ीयों ने जीता हैं सबसे ज्यादा आईपीएल खिताब

Advertisment
Advertisment

वहीं पिछले 4 सालों से ही टीम इंडिया से बाहर बैठे इरफान पठान को पहले चरण के साथ ही दूसरे चरण में भी निराशा हाथ लगने के साथ ही उनके करियर पर ग्रहण लग गया है।

लेकिन मुनाफ पटेल को 30  लाख की बेस प्राइज में गुजरात लॉयंस ने  अपने साथ जोड़कर ना सिर्फ अपने साथ खेलने का मौका दिया बल्कि इसके साथ ही एक बार फिर टीम इंडिया का दरवाजा खटखटाने का भी मौका मुहैया करा दिया है । भरूच एक्सप्रेस मुनाफ पटेल पिछले 2011 का विश्वकप खेलने के बाद से ही टीम इंडिया से बाहर है ।और साथ ही साथ मुनाफ धीरे-धीरे आईपीएल से भी नदारद होते गए ।इरफ़ान पठान ने व्यक्त की निराशा, कहा नाकाबिल नहीं हूँ मैं

जिसके बाद उनका क्रिकेट करियर लगभग खत्म होने लगा था लेकिन इस आईपीएल में गुजरात लायंस ने अपनी टीम में शामिल करके मुनाफ को एक बाद फिर से क्रिकेट करियर संवारने के लिए संजीवनी प्रदान कर दी है। ऐसे में अब ये देखना है कि मुनाफ इस मिले मौके को कहां तक भुनाते है।