Murali Vijay will play for Essex in English county

नयी दिल्ली, 8 सितंबर: भारत के सीनियर सलामी बल्लेबाज मुरली विजय इंग्लिश काउंटी चैम्पियनशिप के डिवीजन एक के अंतिम चरण में एसेक्स के लिये तीन मैच खेलेंगे। बीसीसीआई ने शनिवार को इसकी घोषणा की।

एसेक्स काउंटी ने क्लब की अधिकारिक वेसाबइट पर इसकी पुष्टि की।

Advertisment
Advertisment

चौंतीस वर्षीय विजय को इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन में पहले टेस्ट में 20 और छह रन बनाने के बाद भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया।

शिखर धवन और लोकेश राहुल भी फार्म में नहीं हैं, बीसीसीआई ने तमिलनाडु के अनुभवी खिलाड़ी के लिये काउंटी मैच आयोजित कराये ताकि वह आस्ट्रेलिया दौरे के लिये दौड़ में बने रहें।

विजय ने अभी तक 59 टेस्ट खेलकर 39.33 के औसत से 3933 रन जुटाये हैं जिसमें 12 शतक और 15 अर्धशतक शामिल हैं।

विजय 10 सितंबर से ट्रेंट ब्रिज में नाटिघंमशर में शुरू होने वाले चार दिवसीय मैच में खेलेंगे। इसके बाद वह 18 सितंबर से वारेस्टरशर के खिलाफ चेम्सफोर्ड में घरेलू मैदान पर खेलेंगे और अपने अभियान का अंत 24 सितंबर से ओवल में सरे के खिलाफ करेंगे।

Advertisment
Advertisment

विजय ने क्लब की वेबसाइट से कहा, ‘‘मैं एक महीने तक भारतीय टीम के साथ यहां था और मैंने देखा कि यहां कितने दर्शक आते हैं। मैं एसेक्स के लिये खेलने को उत्साहित हूं और उम्मीद करता हूं कि हम कुछ मच जीतेंगे। ’’