भारतीय क्रिकेट टीम को आईसीसी टी20 विश्व कप के अपने पहले ही मैच में पाकिस्तान से हार मिली है। इस हार के बाद भारतीय टीम वापसी के इरादें से जमकर पसीना बहा रही है। भारत का अगला मुकाबला न्यूजीलैंड से शनिवार को होने जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया एक बेहतर संतुलन की तरफ देख रही है।
भारतीय टीम है छठे गेंदबाज की तलाश में
भारतीय टीम को पाकिस्तान से 10 विकेट से हार मिली थी, जहां भारत के सभी गेंदबाद काफी साधारण दिखे। अपने गेंदबाजों से भारतीय टीम अगले मैचों में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद कर रहा है और टीम के गेंदबाज भी नेट में खूब मेहनत कर रहे हैं।
भारत के पास जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार और आर अश्विन जैसे बेहतरीन गेंदबाज हैं, लेकिन फिर भी टीम को एक छठे गेंदबाज की तलाश है, जिसमें हार्दिक पंड्या से उम्मीदें तो हैं, लेकिन वो गेंदबाजी के लिए फिट नहीं हैं। ऐसे में बुमराह पर जिम्मेदारी बढ़ गई है।
मुरलीधरन की सलाह, बुमराह पर ना रहे अति निर्भर
वैसे तो सभी गेंदबाज टीम के काफी अहम गेंदबाज हैं, लेकिन टीम इनमें से जसप्रीत बुमराह पर कुछ ज्यादा ही निर्भर रहती हैं, जिनसे उम्मीद की जाती है कि वो हर बार विकेट लेकर दें। इसी बात को याद दिलाते हुए श्रीलंका के पूर्व दिग्गज स्पिन गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन ने भारतीय टीम को सलाह दी है कि वो बुमराह पर अति निर्भर ना रहे।
मुरलीधरन ने कहा कि
“गेंदबाजी के संबंध में मुझे जिस टीम की चिंता है, वो भारत है। जसप्रीत बुमराह ‘मैच विजेता’ हैं, लेकिन गेंदबाजी के पहलू में वे उस पर अति निर्भर दिखते हैं।”‘
मुरलीधरन ने आगे कहा कि
“वे टीम में एक लेग स्पिनर खिला सकते हैं या शायद रविचंद्रन अश्विन को। इससे दो तेज गेंदबाजों के साथ गेंदबाजी के लिए हार्दिक पंड्या पर भी निर्भर कर सकते हैं। ये बस बुमराह पर ज्यादा निर्भरता के बजाय सही संतुलन ढूंढना है।”
पाकिस्तान की लय कहां से आई पता नहीं, लेकिन लय में हैं
मुरलीधरन ने पाकिस्तान की टीम को लेकर कहा कि
“हालांकि जहां तक बेहतरीन स्थिति में होने की बात है तो मुझे लगता है कि पाकिस्तान अच्छी दिख रही है, क्योंकि उन्होंने अपने ग्रुप में दो मजबूत टीम भारत और न्यूजीलैंड को हराया है। उनके पास अपार प्रतिभा है, जो हमेशा से रहा है, लेकिन वेस्टइंडीज की तरह ही बीते समय में उनके लिये कुछ खराब दिन भी रहे, जिसमें वे काफी खराब खेले थे।”
“ये टीम अलग दिख रही है। मुझे नहीं पता कि लय कहां से आई है, लेकिन वे लय में हैं और उनका गेंदबाजी आक्रमण विश्व स्तरीय है। मैथ्यू हेडन को बल्लेबाजी कोच के तौर पर नियुक्त करने से पाकिस्तान को काफी मदद मिली है।”
Comments are closed.