एशिया कप 2018: वीडियो: क्रिकेट की गरिमा भूलें मुशफिकुर रहीम, बल्लेबाजी के दौरान रूबेल के साथ की ये शर्मनाक हरकत 1

बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे एशिया कप के पहले मैच में अजीबोगरीब वाकया देखने को मिला। 41वें ओवर की तीसरी गेंद पर लसिथ मलिंगा की गेंद पर अंपायर ने बांग्लादेश के बल्लेबाज रुबेल हसन को आउट करार दे दिया। इसके बाद मैदान पर जो देखने को मिला वैसा कम ही होता है।

रूबेल को डांटने लगे मुशफिकुर रहीम

जब अंपायर ने रुबेल हसन को आउट दिया तो उस समय दूसरे छोड़ पर मुशफिकुर रहीम बल्लेबाजी कर रहे थे। मुशफिकुर के अनुसार गेंद पहले रूबेल के बल्ले पर लगी थी लेकिन इसके बावजूद वह पवेलियन लौटने लगे। शायद रूबेल हुसैन को पता ही नहीं था कि इस टूर्नामेंट में रिव्यू भी मौजूद है।

Advertisment
Advertisment

इसके बाद मुशफिकुर ने पवेलियन लौट रहे रूबेल को वापस बुलाकर काफी डांट लगाई। ऐसा मैच में कम ही देखने को मिलता है कि जब बल्लेबाजी करने वाला बल्लेबाज अपने दूसरे खिलाड़ी को ऐसे डांट लगाता हो।

नियम का भी हुआ उल्लंघन

क्रिकेट के नियम के अनुसार मैच में अंपायर द्वारा आउट देने के बाद बल्लेबाजी कर रहा बल्लेबाज ही रिव्यू के लिए अपील कर सकता है। इसके लिए उसके पास 15 सेकेंड का समय होता है। इस नियम के होने के बावजूद रूबेल के पवेलियन लौटने के बाद दूसरे छोड़ पर खड़े मुशफिकुर रहीम ने रिव्यू के लिए अंपायर को इशारा कर दिया।

अंपायर मैरिस इरास्मस ने उनका इशारा मानकर थर्ड अंपायरकी तरफ रिव्यू कर दिया।

थर्ड अंपायर ने दिया नॉट आउट

रिव्यू में दिख रहा था कि गेंद रूबेल के पैर पर लगने से पहले उनके बल्ले पर लगी थी। इसके बाद अंपायर को अपना फैसला बदलना पड़ा गया। इसके बाद अगले ही ओवर में धनंजय की गेंद फिर से रूबेल के पैर पर लगी। इस बार अंपायर ने उन्हें आउट नहीं दिया लेकिन श्रीलंका ने रिन्यू लिया और थर्ड अंपायर ने उन्हें आउट करार दे दिया।

Advertisment
Advertisment

देखें वीडियो: 

https://twitter.com/VinayTr85616518/status/1040979226227204096