Mushfiqur Rahim के संन्यास के एलान पर आई फैंस की प्रतिक्रिया
Mushfiqur Rahim के संन्यास के एलान पर आई फैंस की प्रतिक्रिया

बांग्लादेश क्रिकेट टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम (Mushfiqur Rahim) ने टी20I क्रिकेट से संन्यास का एलान कर दिया है. एशिया कप 2022 से बांग्लादेश क्रिकेट टीम के बाहर होने के बाद उन्होंने अपना फैसला सुनाया है.

रहीम वनडे और टेस्ट क्रिकेट खेलते रहेंगे. रहीम बांग्लादेश टीम की ओर से सबसे ज्यादा टी20 मैच खेलने वाले महमूदुल्लाह के बाद दूसरे खिलाड़ी हैं. वहीं, रहीम के संन्यास के एलान के बाद सोशल मीडिया पर फैंस तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

Advertisment
Advertisment

Mushfiqur Rahim ने ट्वीट के जरिए किया संन्यास का एलान

Mushfiqur Rahim ने ट्वीट के जरिए किया संन्यास का एलान
Mushfiqur Rahim ने ट्वीट के जरिए किया संन्यास का एलान

दरअसल, एशिया कप 2022 में बांग्लादेश का सफर लीग स्टेज के मुकाबलों में ही खत्म हो गया. सुपर-4 में जगह बनाने के लिए अपने आखिरी मुकाबले में श्रीलंका को न हरा पाने के कारण टीम को घर वापस लौटना पड़ा.

इसके बाद बांग्लादेश के स्टार खिलाड़ी मुशफिकुर रहीम (Mushfiqur Rahim Retirement) ने टी20 फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा करते हुए सभी को चौंका दिया. 35 वर्षीय बल्लेबाज ने अपने ट्विटर अकाउंट पर संन्यास की घोषणा करते हुए कहा,

“मैं खेल के टेस्ट और वनडे प्रारूपों पर ध्यान देने के लिए टी20 इंटरनेशनल से संन्यास की घोषणा करता हूं. मौका आने पर मैं फ्रेंचाइजी लीग खेलने के लिए उपलब्ध रहूंगा. दो प्रारूपों में गर्व से अपने देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए उत्सुक हूं.”

सोशल मीडिया पर आई प्रतिक्रियाओं की बाढ़

Advertisment
Advertisment

Ankit Kunwar

Sports Journalist At Sportzwiki || Sr. Content Editor || Content Producer