सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी राउंडअप 12 नवंबर : केदार जाधव और संजू सैमसन हुए फ्लॉप, तो चमका यह युवा खिलाड़ी 1

आज 12 नवंबर मंगलवार को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2019 में कई रोमांचक मैच खेले गए है. हम आपकों अपने इस ख़ास लेख में आज सुबह हुए 9 मैचों के नतीजों के बारे में बताएंगे.

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी राउंडअप 12 नवंबर : केदार जाधव और संजू सैमसन हुए फ्लॉप, तो चमका यह युवा खिलाड़ी 2

आंध्रा बनाम बड़ौदा

आंध्रा की टीम ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 168 रन का स्कोर खड़ा किया था. इस लक्ष्य को बड़ौदा की टीम ने 18.5 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया. बड़ौदा के लिए आदित्य वाघमरे ने 57 गेंदों पर 82 रन की नाबाद पारी खेली.

Advertisment
Advertisment

सौराष्ट्र बनाम दिल्ली

सौराष्ट्र की टीम ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 173 रन का स्कोर खड़ा किया था. इस लक्ष्य को दिल्ली की टीम ने 19.5 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया. दिल्ली के लिए युवा विकेटकीपर बल्लेबाज अनुज रावत ने 58 गेंदों पर 88 रन की नाबाद पारी खेली.

अरुणाचल प्रदेश बनाम रेलवे

अरुणाचल प्रदेश की टीम ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 161 रन का स्कोर खड़ा किया था. इस लक्ष्य को रेलवे की टीम ने 19.2 ओवर में मात्र 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया. रेलवे के लिए मृन्ल देवधर ने 47 गेंदों पर 66 रन की पारी खेली.

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी राउंडअप 12 नवंबर : केदार जाधव और संजू सैमसन हुए फ्लॉप, तो चमका यह युवा खिलाड़ी 3

मध्य प्रदेश बनाम मिजोरम

मध्य प्रदेश की टीम ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 213 रन का एक विशाल स्कोर खड़ा किया था. उनके इस लक्ष्य के जवाब में मिजोरम की टीम ने 20 ओवर खेले और 2 विकेट के नुकसान पर मात्र 127 रन ही बनाये. उन्हें इस मैच में 86 रन से हार का सामना करना पड़ा है.

गुजरात बनाम नागालैंड

गुजरात की टीम ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 199 रन का बड़ा स्कोर बनाया. गुजरात के लिए चिराग गांधी ने 30 गेंदों पर 52 रन बनाए थे. जवाब में नागालैंड की टीम निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर मात्र 100 रन पर ही आउट हो गई.

Advertisment
Advertisment

छतीसगढ़ बनाम महारष्ट्र

छतीसगढ़ की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 201 रन बनाए थे. कप्तान हरप्रीत सिंह ने 46 गेंदों पर नाबाद 88 रन की पारी खेली. महारष्ट्र की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए मात्र 167 रन पर ही आउट हो गई. केदार जाधव आज भी कुछ ख़ास नही कर पाए और 12 गेंदों पर मात्र 7 रन बनाकर आउट हो गए थे.

असम बनाम मेघालय

असम की टीम ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर मात्र 108 रन बनाए थे. इस लक्ष्य को मेघालय की टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर मात्र 18.5 ओवर में हासिल कर लिया. असम के लिए पुनीत बिष्ट ने 23 गेंदों पर 42 रन की एक शानदार पारी खेली.

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी राउंडअप 12 नवंबर : केदार जाधव और संजू सैमसन हुए फ्लॉप, तो चमका यह युवा खिलाड़ी 4

केरल बनाम मणिपुर

केरल की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 149 रन बनाए थे. विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन मात्र 12 रन बनाकर आउट हो गए थे. इस लक्ष्य के जवाब में मणिपुर की टीम निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर मात्र 74 रन ही बना पाई.

त्रिपुरा बनाम उत्तर प्रदेश

खराब आउटफिल्ड के चलते यह मैच 6-6 ओवर का कर दिया गया था. त्रिपुरा ने पहले खेलते हुए 6 ओवर में 49 रन बनाए थे. उनके इस लक्ष्य को उत्तर प्रदेश की टीम ने 5.2 ओवर में मात्र 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया. उत्तर प्रदेश के लिए अक्षदीप नाथ ने 14 गेंदों पर 28 रन की पारी खेली.

vineetarya

cricket is my first and last love, I know cricket only cricket, I love watching cricket because cricket is my passion and my passion is my work my favourite player Mike Hussey and Kl Rahul