मुस्ताफिजुर रहमान का सनसनीखेज खुलासा, कहा मुझे मेरे ही देश के इस खिलाड़ी ने दिया आईपीएल छोड़ने की सलाह 1

बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान ने स्वीकार किया है, कि वह अभी भी आईपीएल 2017 में भाग लेने के बारे में अनिश्चित हैं. सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज रहमान निश्चित रूप से टूर्नामेंट के अपने पहले चरण में टीम की जीत के अहम सदस्य रहे थे. रहमान ने यह बताया कि, अभी तक उन्हें बांग्लादेश क्रिकेट से इस वर्ष आईपीएल में खेलने की अनुमति नहीं मिली हैं.

21 वर्षीय तेज गेंदबाज़ रहमान ने पिछले वर्ष हैदराबाद फ्रैंचाइजी को खिताब जीतने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. रहमान ने अपने आईपीएल के पदार्पण सीजन के 16 मैचो में 6.9 की किफ़ायती इकोनोमिक दर से 17 विकेट हासिल किये थे, और टुर्नामेंट के 5वें सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ रहे थे.   विराट कोहली पर सवाल उठाने वाले ब्रैड हॉज को गौतम गंभीर ने दिया करारा जवाब

Advertisment
Advertisment

मुस्ताफिजुर रहमान मौजूदा समय में श्रीलंका में एकदिवसीय सीरीज खेल रहे हैं. मुस्ताफिजुर ने गुरुवार (30 मार्च) कोलोंबो में स्टोर्ट स्टार से कहा, “मैंने आईपीएल से बहुत कुछ सीखा है, लेकिन मुझे नहीं लगता कि, मैं इस बार टूर्नामेंट खेलने के लिए सक्षम रहूँगा. मैं बोर्ड की अनुमति का इंतजार कर रहा हूँ.”

अगले कुछ महीने बांग्लादेश टीम लिए काफ़ी व्यस्त रहने वाले हैं. 6 अप्रैल को टी-ट्वेंटी मैच के साथ श्रीलंका का दौरा खत्म होगा. जिसके बाद चैंपियंस ट्राफी से पहले बांग्लादेश को 12 मई से आयरलैंड में त्रिकोणीय सीरीज खेलनी हैं. मुस्ताफिजुर रहमान बांग्लादेश की तेज गेंदबाजी के प्रमुख अंग है, ऐसे में अगर रहमान आईपीएल खेलते जाते भी है, तो उन्हें त्रिकोणीय सीरीज के लिए मई के पहले सप्ताह में वापसी बुला लिया जाएगा.  धोनी को बड़ा सम्मान देने से सरकार ने किया इंकार और आज विराट को राष्ट्रपति भवन में मिला देश का चौथा सबसे बड़ा अवार्ड

मुस्ताफिजुर ने बताया, “मुझे अब भी नहीं पता कि मैं सारे मैच खेल सकूंगा. यहाँ तक कि अगर मैं आईपीएल खेलने गया तो मुझे मई के पहले सप्ताह तक लौटना होगा.”

तेज गेंदबाज रहमान ने यह भी बताया कि राष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं के लिए फिट और ताजा बने रहने के लिए उन्हें भारत के टी-20 टूर्नामेंट आईपीएल को छोड़ने के लिए उनके कप्तान मशरफे मोर्तजा ने सलाह दी थी.  डीविलियर्स और विराट कोहली के बाद एक और स्टार भारतीय खिलाड़ी आईपीएल से पहले आरसीबी से बाहर

रहमान ने बताया, “मैं अभी तक अपनी लय वापस हासिल नहीं कर पाया हूँ, इसलिए मशरफे भाई ने सुझाव दिया था, कि मुझे आईपीएल छोड़ना चाहिए.”

Advertisment
Advertisment

अंत में रहमान ने बताया, “मैं उनकी सलाह पर गंभीरता से विचार कर रहा हूँ हमारे पास एक लंबा सीजन है, और यह महत्वपूर्ण है कि मैं फिट रहूँ. मैं खोई हुई लय फिर से हासिल करने की कोशिश कर रहा हूँ,  लेकिन मैं अभी भी अपने प्रदर्शन से खुश नहीं हूँ. आयरलैंड दौरे से पहले, मुझे अच्छे से तैयार होना है.”

Gautam

I am Gautam Kumar a Cricket Adict, Always Willing to Write Cricket Article. Virat and Rohit are My Favourite Indian Player.