भारत कों हराने के लिए इंग्लैंड की मदद कों तैयार हुआ दिग्गज पाकिस्तानी खिलाड़ी 1

न्यूज़ीलैंड कों टेस्ट में 3-0 और वनडे में 3-2 से हराने के बाद अब भारतीय टीम का हौसला बढ़ा हुआ है, ऐसे में अब हौसले और ख़ुशी से लबरेज भारतीय टीम का मुकाबला क्रिकेट के जन्मदाता इंग्लैंड से होगा.

इंग्लैंड की टीम अब अगले महीने भारत दौरे पर आ रही है, जहाँ पर वों भारत से 5 टेस्ट, 3 वनडे और 3 टी-20 मैचो की सीरीज खेलेगी. अभी इंग्लैंड की टीम बांग्लादेश के खिलाफ अपना अंतिम टेस्ट खेल रही है, जहाँ से वों सीधे राजकोट पहुँचेगी.

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़े: भारत की सबसे हॉट एंकर मयंती लैंगर की 20 सेक्सी तस्वीरे

राजकोट में 9 नवम्बर से इंग्लैंड एलिस्टर कुक की कप्तानी में भारत के खिलाफ सीरीज का आगाज करेगी,लेकिन इस बीच भारत कों हराने के लिए पाकिस्तान के दिग्गज स्पिनर गेंदबाज सकलैन मुस्ताक इंग्लैंड के साथ होंगे, इंग्लैंड की टीम तेज और उछाल भरी पिच पर खेलने के लिए प्रसिद्ध है, लेकिन भारत में उन्हें इसके बिलकुल उल्ट माहौल मिलने वाला है, भारत की पिच टर्न लेती हुई और बिना उछाल के होगी, जहाँ तेज गेंदबाजो कों विकेट मिलना थोड़ा मुश्किल होगा, लेकिन इंग्लैंड की इस मुश्किल कों दूर करने सकलैन मुस्ताक खुद पाकिस्तान से भारत में दस्तक दे रहे है. सकलैन मुस्ताक  2 नवंबर को इंग्लैंड की टीम के साथ भारत में जुड़ेंगे.

भारत में स्पिन गेंदबाजी की मुसीबत से निपटने के लिए इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट संघ (ईसीबी) ने पाकिस्तान के दिग्गज स्पिनर गेंदबाज सकलैन मुस्ताक कों भारत भेजने का फैसला किया है, इसके पहले इंग्लैंड में पाकिस्तान के खिलाफ खेले गये 4 टेस्ट मैचो की सीरीज में सकलैन मुस्ताक इंग्लैंड की स्पिन गेंदबाजी के मुख्य सलाहकार थे, जिसके बदौलत इंग्लिश टीम ने स्पिन गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान जैसी मजबूत टेस्ट टीम से टेस्ट सीरीज 2-2 से ड्रा कराने में सफल रही.

यह भी पढ़े: दिग्गज क्रिकेटर की गर्लफ्रेंड सेक्स रैकेट के मामले में गिरफ्तार

Advertisment
Advertisment

पाकिस्तान के खिलाफ सकलैन मुस्ताक द्वारा किये गये काम से खुश होकर अब  इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट संघ (ईसीबी) ने सकलैन मुस्ताक कों भारत के खिलाफ सीरीज के लिए इंग्लिश टीम से जोड़ने का फैसला किया है, इंग्लैंड के पास आदिल रशीद, गेराथ बैटी और जफर अंसारी के रूप में तीन स्पिनर गेंदबाज है, जों भारतीय बल्लेबाजी कों चुनौती देंगे, वहीं उनके पास मोईन अली जैसा एक आलराउंडर खिलाड़ी भी मौजूद है, जों भारतीय टीम की परेशानी बढ़ा सकता है.

इंग्लैंड कों स्पिन गेंदबाजी का गुर सिखाने से पहले सकलैन मुस्ताक न्यूज़ीलैंड की टीम के साथ मुख्य गेंदबाजी सलाहकार के रूप में जुड़े थे, जिसका परिणाम भारत में हुए टी-20 विश्वकप में साफ़ देखने कों मिला था, न्यूज़ीलैंड की स्पिन जोड़ी सैंटनर और ईश सोढ़ी ने भारत की मजबूत बल्लेबाजी आक्रमण कों पहले ही ग्रुप मैच में मात्र 79 रनों पर ध्वस्त कर दिया था.

 

Krishna

मै कृष्णा सिंह sportzwiki में एडिटर के तौर पर कार्यरत हूँ, स्पोर्ट्स से शुरू से ही मेरा...