राष्ट्रगान के समय च्युइंग गम चबाते हुए पकड़े गए परवेज़ रसूल पर पहली बार बोले उनके पिता 1

अभी कुछ समय पहले कानपुर में इंग्लैंड के खिलाफ़ हुए पहले टी20 मैच में भारतीय टीम के खिलाड़ी परवेज़ रसूल अपने देश के राष्ट्रगान के समय च्युइंग गम चबाते हुए नज़र आये, जिस पर बाद में उनकी बहुत आलोचना हुई. परवेज रसूल के साथी खिलाड़ी की आर्मी की गोली लगने से मौत

परवेज़ रसूल के पिता घुलाम रसूल ने अभी एक इंटरव्यू के दौरान इस बात को अपने बेटे की एक बहुत बड़ी गलती बताया और कहा, “मेरे बेटे को राष्ट्रगान के दौरान ऐसा नहीं करना चाहिए था, यह उनकी बहुत बड़ी गलती है.”  

Advertisment
Advertisment

घुलाम रसूल ने आगे क्रिकेट के बारे में बात करते हुए कहा, “बहुत खिलाड़ी मैच के दौरान च्युइंग गम चबाते हुए नज़र आते है, मेरा बेटा सबसे अलग नहीं है. लेकिन यह उसकी गलती थी, कि वह राष्ट्रगान के दौरान भी च्युइंग गम चबा रहा था. उसे राष्ट्रगान का सम्मान करना चाहिए और उस समय अपने मुँह को साफ़ रखना चाहिए.”

घुलाम रसूल ने आगे भारतीय टीम के पूर्व सफल कप्तान सौरव गांगुली पर अँगुली उठाते हुए कहा, “मैंने एक मैच के दौरान देखा था, जब भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली राष्ट्रगान के दौरान च्युइंग गम चबा रहे थे, लेकिन उस समय मीडिया ने उन पर कोई भी आलोचना नहीं की और जब मेरा बेटा ऐसा करता हुआ नज़र आया, तो मीडिया ने तुरंत उस बात को चर्चा में डाल दिया.” राष्ट्रिय गान के दौरान च्युइंग गम चबाते हुए पकड़े गये परवेज रसूल पर लोगो ने किये भद्दे कमेंट्स

घुलाम रसूल ने आगे कहा, “मैं जरूर इस बारे में अपने बेटे से बात करूँगा और उससे कहूँगा, कि वह अपने देश और राष्ट्रगान दोनों का सम्मान करे और इस तरह की गलती दोबारा कभी न करे.”

हालाँकि, जम्मू एंड कश्मीर के स्पिनर गेंदबाज़ परवेज़ रसूल ने अबतक इस मामले पर माफ़ी नहीं माँगी है और उन्होंने इस मामले को क्रिकेट का हिस्सा न बताते हुए एक राजनैतिक हिस्सा बताया है.

Advertisment
Advertisment