आईपीएल 2023 (IPL 2023) का मिनी ऑक्शन 23 दिसम्बर को कोच्चि में हो रहा है. ऐसे में फैंस अपनी पसंदीदा टीम में अपने फेवरेट खिलाड़ी को देखने की आस लगाए बैठे है. वहीं फ्रेंचाइजियों के बीच खिलाड़ियों को अपने खेमे में शामिल करने की जंग देखने को मिल रही है. इसी बीच भारतीय घरेलू क्रिकेट में धमाल मचा रहे क्रिकेटर एन जगदीशन (N Jagdeesan) को लेकर आईपीएल 2023 (IPL 2023) की एक टीम ने अपनी दिलचस्पी दिखाते हुए अपने साथ जोड़ लिया है. अगले साल 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स टीम की तरफ से खेलने वाले है.
कोलकाता ने N Jagdeesan को 90 लाख में ख़रीदा

आईपीएल ऑक्शन में तमिलनाडू के सलामी बल्लेबाजी नारायण जगदीशन (N Jagdeesan) को खरीदने के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स और चैन्नई सुपर किंग्स के बीच काफी तगड़ी बिडिंग वॉर देखने को मिली. 20 लाख के बेस प्राइज से लगी बोली में केकेआर ने 90 लाख खर्च करके इस विस्फोटक बल्लेबाज को टीम में शामिल किया. चेन्नई के साथ लम्बे समय से जुड़े जगदीशन को पिछले साल टीम में रिलीज़ कर दिया था.